अपडेटेड 30 September 2024 at 17:15 IST
IND v BAN: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ( Virat Kohli ) ने बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ कानपुर टेस्ट में बल्ले के साथ कोहराम मचाया है। किंग कोहली ने अपना वो अंदाज दिखाया है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। कोहली ने इस मैच में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के साथ सचिन तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में दूसरे टेस्ट मैच में भले ही 47 रन की पारी खेली, लेकिन भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया। दरअसल विराट कोहली सबसे तेज 27 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
रन मशीन कोहली ने 594 पारियों में 27 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए हैं, जबकि सचिन को इस कीर्तिमान को हासिल करने के लिए 623 पारियां लगी थीं। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाए और 27 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए।
जय शाह ने दी बधाई
किंग कोहली को उनकी इस खास उपलब्धि के लिए BCCI और बोर्ड के सचिव जय शाह ने बधाई दी है। ICC के चेयरमैन और BCCI सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया के जरिए कोहली को बधाई देते हुए कहा-
विराट कोहली के शानदार करियर में एक और बड़ा मील का पत्थर, उन्होंने 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए। आपका जुनून, निरंतरता और उत्कृष्टता हासिल करने की भूख क्रिकेट जगत के लिए प्रेरणादायक है। बधाई हो कोहली, ये यात्रा लाखों लोगों को प्रेरित करती रहेगी।
बता दें कि कोहली (Kohli) ने 295 वनडे मैचों में 13906, 114 टेस्ट (Test) मुकाबलों में 8871 और 125 T20 मुकाबलों में 4188 रन बनाए हैं। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है। भारत को 52 रन की बढ़त मिली है।
पब्लिश्ड 30 September 2024 at 16:23 IST