sb.scorecardresearch

Published 16:03 IST, September 30th 2024

कानपुर में भारत ने उधेड़ी बांग्लादेश की बखिया, रिकॉर्ड तोड़ बना डाला टेस्ट इतिहास का सबसे तेज शतक

भारत ने कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की बखिया उधेड़ दी हैं। भारत ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ कर टेस्ट का सबसे तेज शतक जड़ डाला है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Yashasvi Jaiswal and Rohit Sharma
Yashasvi Jaiswal and Rohit Sharma | Image: BCCI.TV

IND v BAN: भारत (India) और बांग्लादेश ( Bangladesh ) के बीच कानपुर (Kanpur) में दूसरा मैच जारी है। तीन दिनों के बाद शुरू हुए इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने ऐसा धमाका किया है कि बांग्लादेश की वाट लगा दी है। भारत (India) ने पहले बांग्लादेश (Bangladesh) को 233 रन पर ऑलआउट किया और फिर बल्लेबाजी करते हुए तहलका मचाया। 

कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) खतरनाक रूप धारण करके मैदान पर उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने पहली ही गेंद से अपनी मंशा साफ कर दी कि आज वो डिफेंसिव नहीं, बल्कि अटैकिंग क्रिकेट खेलने आए हैं। रोहित (Rohit) ने पारी की शुरुआती दो गेंदों पर 2 छक्के जड़ते हुए अपना हिटमैन (Hitman) अवतार दिखाया तो वहीं जायसवाल (Jaiswal) ने भी धमाल मचाया। दोनों सलामी बल्लेबाजों की तूफानी पारी के दम पर भारत (India) ने पहले सबसे तेज फिफ्टी और फिर सबसे तेज शतक (Fastest Team Test Century) का रिकॉर्ड तोड़ डाला।

टेस्ट का सबसे तेज शतक भारत के नाम

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ये मैच ड्रॉ कराने नहीं, बल्कि जीत के इरादे से उतरी है। तीन दिनों का खेल बारिश से रद्द हो गया था। अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं। यही वजह है कि टीम इंडिया (Team India) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ( Bangladesh ) से लीड लेकर उसे जल्दी आउट करने के बाद लक्ष्य हासिल कर मैच जीतना चाहती है। इसी इरादे के साथ रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शुरुआत में ही बांग्लादेशी गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया।

रोहित-जायसवाल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

रोहित (Rohit) और यशस्वी (Yashasvi) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम (Indian Team) ने महज 3 ओवर में 51 रन बना डाले। तब जायसवाल 13 गेंदों पर 30, जबकि रोहित 6 गेंदों पर 19 रन पर खेल रहे थे। रोहित हालांकि लंबी पारी नहीं खेल पाए और 11 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन जायसवाल एक छोर पर लगे रहे और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते रहे, जिसके चलते भारत ने 10.1 ओवर में 100 रन बना डाले और इतिहास रच दिया। भारत ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने ही 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे तेज टेस्ट शतक लगाया था। भारत ने तब 12.2 ओवर में सेंचुरी बनाई थी। 

बता दें कि आज हर भारतीय खिलाड़ी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहा है। भारत ने बेशक 4 विकेट खो दिए हैं, लेकिन टीम इंडिया (Team India) ने महज 28 ओवरों में ही बांग्लादेश के स्कोर की बराबरी कर ली है। विराट कोहली ( Virat Kohli ) और केएल राहुल ( KL Rahul ) भी कोहराम मचाते नजर आ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक कोहली ने 33 गेंदों पर 46, जबकि केएल राहुल ने 28 गेंदों पर 41 रन बनाए। भारत अब 3 रन आगे है। 

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर टैग कर इस IPL टीम ने Rohit को इशारों-इशारों में दे दिया ऑफर, कहा- आपके लिए यहां…

Updated 16:03 IST, September 30th 2024