अपडेटेड 16 December 2025 at 13:59 IST

माथे पर तिलक, आंसुओं से भरी आंखें... जब प्रेमानंद महाराज के सामने पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा; गुरुजी ने समझाईं ये बातें

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में शानदार प्रदर्शन करने के बाद महान भारतीय क्रिकेटर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृन्दावन पहुंचे और प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की।

Follow : Google News Icon  
virat kohli-anushka sharma-meet-premanand-maharaj vrindavan-emotional-moment-tilak-visit
virat kohli-anushka sharma-meet-premanand-maharaj vrindavan-emotional-moment-tilak-visit | Image: social media

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति, क्रिकेटर विराट कोहली एक बार फिर वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे। दोनों अक्सर महाराज जी से मिलने आते रहते हैं और इस बार भी उनकी मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का और विराट जमीन पर बैठकर हाथ जोड़कर बड़े ही विनम्र भाव से प्रेमानंद जी की बातें सुन रहे हैं।

सादगी और श्रद्धा में नजर आया कपल

इस मुलाकात के दौरान अनुष्का और विराट दोनों बेहद सादगी के साथ नजर आए। अनुष्का शर्मा ने गले में तुलसी की माला पहन रखी थी और उनके चेहरे पर भावुकता साफ झलक रही थी। गुरुजी की बातें सुनते हुए अनुष्का की आंखें नम हो गईं। वहीं विराट कोहली भी पूरे ध्यान से प्रेमानंद जी की सीख सुनते दिखे और बच्चों की तरह सिर हिलाकर उनकी बातों से सहमति जताते रहे।

दरबार में लगाई हाजिरी

काफी समय बाद अनुष्का शर्मा भारत में नजर आईं, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह किसी निजी कारण से आई हैं। लेकिन बाद में सामने आया कि हर साल की तरह इस सर्दी में भी अनुष्का और विराट प्रेमानंद जी महाराज के दरबार में हाजिरी लगाने और उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं।

भगवान से जुड़े रहने की सीख

प्रेमानंद जी महाराज ने दोनों को जीवन और भगवान से जुड़े रहने का गहरा संदेश दिया। उन्होंने कहा,
“अपने कार्यक्षेत्र को भगवान की सेवा समझिए, गंभीर भाव से रहिए, विनम्र बनकर सबके साथ व्यवहार कीजिए और नाम जप कीजिए।”

Advertisement

उन्होंने आगे समझाया कि मन में यह इच्छा होनी चाहिए कि हमें संसार का सारा सुख मिल गया है, अब हमें केवल भगवान चाहिए। गुरुजी ने कहा कि जब भगवान मिल जाते हैं, तो सारा सुख उनके चरणों में ही समा जाता है।

“हम आपके हैं महाराज जी”

गुरुजी की बातें सुनने के बाद अनुष्का शर्मा ने भावुक होकर मुस्कुराते हुए कहा, “हम आपके हैं महाराज जी।” इस पर प्रेमानंद जी ने बड़ी सरलता से जवाब दिया,
“हम सब श्रीजी के हैं। हम सब उनकी छत्रछाया में हैं और उसी के बच्चे हैं।”

Advertisement
Uploaded image

यह जरूर पढ़ें: Kharmas 2025: खरमास में सूर्य-शुक्र-बुध का एक साथ आना अशुभ? रिश्तों में भी बढ़ेगा तनाव; जानिए त्रिग्रही योग से किन राशियों को नुकसान

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 16 December 2025 at 13:59 IST