अपडेटेड 16 December 2025 at 11:54 IST

Kharmas 2025: खरमास में सूर्य-शुक्र-बुध का एक साथ आना अशुभ? रिश्तों में भी बढ़ेगा तनाव; जानिए त्रिग्रही योग से किन राशियों को नुकसान

Kharmas Astrology 2025: Kharmas 2025 में सूर्य, शुक्र और बुध का एक साथ आना त्रिग्रही योग बना रहा है, जो कई राशियों के लिए अशुभ संकेत माना जा रहा है। जानिए किन जातकों को रहना होगा सतर्क और इसका क्या असर पड़ेगा रिश्तों पर।

kharmas-2025-trigrahi-yog-surya-shukra-budh-effect-on-zodiac-signs
खरमास 2025 में त्रिग्रही योग का असर और राशियों पर प्रभाव | Image: Freepik

16 दिसंबर 2025 से सूर्यदेव धनु राशि में प्रवेश कर रहे हैं और इसी के साथ खरमास की शुरुआत हो जाएगी। धार्मिक मान्यताओं में खरमास को शुभ कार्यों के लिए अनुकूल नहीं माना जाता, लेकिन इस बार खरमास इसलिए ज्यादा चर्चा में है क्योंकि इस दौरान तीन ग्रह एक ही राशि में एक साथ आ रहे हैं।

ज्योतिष के अनुसार 16 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में जाएंगे। वहीं 20 दिसंबर को शुक्र धनु राशि में प्रवेश करेंगे। साथ ही, 29 दिसंबर को बुध भी धनु राशि में आ जाएंगे। इस तरह खरमास के दौरान धनु राशि में सूर्य, शुक्र और बुध का त्रिग्रही योग बनेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह संयोग कई लोगों के लिए मानसिक तनाव, रिश्तों में खटास और फैसलों में उलझन ला सकता है। खासतौर पर कुछ राशियों को इस समय ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। चलिए जानते हैं कौन सी है वो राशियां-

वृषभ राशि

खरमास के दौरान वृषभ राशि वालों को रिश्तों और पार्टनरशिप से जुड़े मामलों में सावधानी रखनी होगी। जीवनसाथी या बिजनेस पार्टनर के साथ मतभेद बढ़ सकते हैं। बातचीत में गलतफहमी हो सकती है, इसलिए बोलते समय शब्दों का ध्यान रखें।
इस समय जल्दबाजी में कोई फैसला लेने से बचें, वरना आर्थिक नुकसान हो सकता है।

Uploaded image

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए यह त्रिग्रही योग परिवार और मानसिक शांति से जुड़ी परेशानियां ला सकता है। घर में खर्च बढ़ सकता है या किसी सदस्य की सेहत चिंता का कारण बन सकती है। कामकाज में भी दबाव महसूस होगा। ऐसे में जरूरी है कि धैर्य रखें और हर काम को योजना के साथ करें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Advertisement

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए यह समय करियर और प्रतिष्ठा के लिहाज से थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है। ऑफिस में सीनियर से मतभेद या काम में रुकावट आ सकती है। भावनाओं में बहकर कोई बड़ा फैसला न लें। साथ ही जीवनसाथी के साथ छोटी-छोटी बातों पर अहंकार टकराने से रिश्तों में दूरी आ सकती है, इसलिए समझदारी से काम लें।

क्या करें और क्या न करें?

  • इस समय धैर्य और संयम बनाए रखें। 
  • बड़े फैसले लेने से पहले सोच-विचार जरूर करें। 
  • रिश्तों में संवाद साफ रखें।  
  • पूजा-पाठ और ध्यान करने से मानसिक शांति मिलेगी। 
     

यह जरूर पढ़ें: December Pradosh Vrat 2025: 17 या 18 दिसंबर... कब है साल का आखिरी प्रदोष व्रत? जानें सही तिथि, शुभ मुहूर्त का समय और पूजा विधि

Advertisement

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 16 December 2025 at 11:54 IST