अपडेटेड 12 May 2025 at 13:52 IST
Virat Kohli Net Worth: 3 शहरों में बंगले, कई लग्जरी गाड़ियां... 1000 करोड़ से भी ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं विराट कोहली
कमाई के मामले में भी विराट कोहली दुनिया के अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में शुमार नजर आते हैं। उनकी कुल संपत्ति 1,050 करोड़ बताई जाती है।
- खेल समाचार
- 4 min read

Virat Kohli Net Worth: टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया। इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए विराट ने संन्यास की जानकारी दी।
विराट पहले ही टी-20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। वहीं अब उन्होंने टेस्ट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया। ऐसे में 'किंग' कोहली अब केवल वनडे में खेलते दिखाई देंगे।
विराट ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
विराट के इस अनाउंसमेंट से उनके चाहने वालों का दिल टूट गया है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस इमोशनल हो रहे हैं। विराट कोहली ने अपने करियर में क्रिकेट के मैदान में तो खूब चौके-छक्के लगाए ही हैं। कमाई के मामले में भी उन्होंने कई रिकार्ड बनाए हैं। उनके 3 शहरों में आलीशान घर हैं। इसके अलावा कई लग्जरी गाड़ियों के भी वे मालिक हैं। आइए नजर जानते हैं विराट कोहली की कुल संपत्ति पर…
कोहली दुनिया के सबसे बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। कमाई के मामले में भी वे दुनिया के अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में शुमार नजर आते हैं। उनकी नेटवर्थ की बात करें तो विराट की कुल संपत्ति 1,050 करोड़ बताई जाती है।
Advertisement
विराट कोहली की कमाई का जरिया
- क्रिकेट से कमाई: विराट कोहली को BCCI से ग्रेड A+ कॉन्ट्रैक्ट के तहत सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें टेस्ट, ODI और T20 मैचों में मैच फीस के रूप में अलग से लाखों रुपये मिलते हैं। वहीं, विराट कोहली IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हैं और उन्हें लगभग 15-17 करोड़ रुपये हर सीजन के लिए मिलते हैं।
- ब्रांड एंडोर्समेंट: विराट कोहली कई बड़े ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर हैं, जहां से भी उनकी करोड़ों की कमाई होती है। विराट हर एक एंडोर्समेंट के लिए 7 से 10 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। सालाना वह एंडोर्समेंट के जरिए 150-200 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं।
- बिजनेस वेंचर्स: विराट कोहली ने कई स्टार्टअप्स में निवेश किया है, जहां से उन्हें मोटा रिटर्न मिलता है। इतना ही नहीं मुंबई में ‘One8 Commune’ नाम से विराट का रेस्टोरेंट है। विराट के पास स्पोर्ट्स वेंचर्स भी हैं, जिनमें FC गोवा (इंडियन सुपर लीग), टेनिस और कुश्ती की टीमें शामिल हैं।
- सोशल मीडिया: विराट कोहली के सोशल मीडिया पर 27.1 करोड़ फॉलोवर्स हैं। इसके जरिए भी क्रिकेटर करोड़ों कमाते हैं।
विराट के पास कई आलीशान घर
विराट कोहली के पास कई शानदार घर भी हैं। मुंबई के वर्ली में एक आलीशान अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 34 करोड़ रुपये है। इसे उन्होंने 2016 में खरीदा था। इसके अलावा गुरुग्राम के DLF फेज-1 में एक शानदार बंगला है, जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। अलीबाग में भी विराट एक मेंशन के मालिक हैं, जिसकी कीमत करोड़ो में हैं। विराट को लग्जरी कारें और महंगी घड़ियों का भी काफी शौक हैं। उनके पास बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, ऑडी आर8 एलएमएक्स, रेंज रोवर वोग, ऑडी क्यू8, ऑडी एस5 जैसी महंगी गाड़ियां हैं।
Advertisement
विराट कोहली का टेस्ट करियर
विराट कोहली की गिनती दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में होती है। स्टार खिलाड़ी ने 2011 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में कोहली ने अब तक 123 मैच खेले हैं और 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं।
रोहित भी कह चुके हैं टेस्ट को अलविदा
बता दें कि विराट कोहली से पहले स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर फैंस को झटका दिया। इंग्लैंड सीरीज से पहले दोनों ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया। इस बीच ऐसी खबर सामने आ रही है कि आगामी इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल या ऋषभ पंत टेस्ट टीम के कप्तान नियुक्त किए जा सकते हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 12 May 2025 at 13:52 IST