sb.scorecardresearch

Published 15:46 IST, September 6th 2024

Vinesh Phogat: 'बुरे वक्त में पता लगता है कि...', कांग्रेस में शामिल होने पर बोलीं विनेश फोगाट

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आधिकारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस का दामन थामने के बाद विनेश ने बड़ा बयान दिया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
vinesh phogat statement after joined congress in delhi
कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश का बड़ा बयान | Image: X

Vinesh Phogat Joined Congress : भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने आधिकारिक रूप से कांग्रेस (Congress) का दामन थाम लिया है। विनेश (Vinesh) और बजरंग Bajrang शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) की मौजूदगी में दोनों पहलवान कांग्रेस ( Congress ) पार्टी में शामिल हुए। 

विनेश फोगाट ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद बातचीत की। विनेश फोगाट ने इस दौरान कहा- 

कहते हैं कि बुरे वक्त में पता लगता है कि आपके साथ कौन खड़ा है। जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था तो बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियां हमारे साथ थीं। मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी पार्टी में शामिल हुई हूं जो महिलाओं के साथ खड़ी है और 'सड़क से संसद' तक लड़ने के लिए तैयार है।

जारी रहेगी लड़ाई 

पेरिस ओलंपिक में मेडल से चूकीं विनेश फोगाट ने कहा-

लड़ाई जारी है, अभी खत्म नहीं हुई है। मामला कोर्ट में है। हम वो लड़ाई भी जीतेंगे। आज जो नया मंच हमें मिल रहा है, उससे हम देश की सेवा के लिए काम करेंगे। जिस तरह से हमने अपना खेल दिल से खेला, हम अपने लोगों के लिए काम करने में अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। मैं अपनी बहनों को बताना चाहती हूं कि मैं उनके साथ हूं। अगर आपके लिए कोई नहीं होगा तो मैं रहूंगी, कांग्रेस पार्टी वहां रहेगी। मैंने इसे महसूस किया है और मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि हम निश्चित रूप से वहां होंगे।

बजरंग को जानबूझकर किया गया बैन

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने बजरंग पूनिया को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा- 

बजरंग पूनिया ने हमारा साथ दिया। महिला पहलवानों के लिए आवाज उठाई और प्रदर्शन में हमारे साथ रहे, जिसके चलते उन्हें डोप टेस्ट में फंसाया गया और उन पर बैन लगा रखा है। 

बता दें कि विनेश कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव भी लड़ने वाली हैं। इसके संकेत पहले ही मिल गए थे, लेकिन अब ये पक्का हो गया है। विनेश ने शुक्रवार, 6 सितंबर को अपनी रेलवे की नौकरी भी छोड़ दी है। 

ये भी पढ़ें- Travis Head ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद गटकी थी 35 से ज्यादा बियर, खुल गई पोल

Updated 16:10 IST, September 6th 2024