अपडेटेड 4 September 2024 at 22:56 IST
Travis Head: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के घातक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) इस वक्त सोशल मीडिया पर टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं। ट्रेविस हेड (Travis Head) ने कुछ दिनों की शांति के बाद एक बार फिर गदर मचाया है।
ट्रेविस हेड (Travis Head) ने तूफानी बल्लेबाजी से T20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला है। यही वजह है कि उन्होंने दुनिया भर में सनसनी मचा डाली है और वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं, लेकिन हम आपको ट्रेविस हेड (Travis Head) के बारे में कुछ ऐसा बताने वाले हैं, जो शायद आपको नहीं पता होगा और हो सकता है कि ये जानकर आप भौचक्के भी रह जाएं।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की खुली पोल
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स (Australian Cricketers) का एक लाई डिटेक्टर टेस्ट (Lie Detector Test) हुआ है, जिसमें ट्रेविस हेड (Travis Head) का एक बड़ा सच सामने आया है। कप्तान कमिंस और ट्रेविस हेड समेत तमाम खिलाड़ियों को लेकर कई खुलासे हुए हैं और उनकी पोल खुली है। टेस्ट के दौरान सभी क्रिकेटरों से कुछ मजेदार सवाल पूछे गए और जवाब सही होने पर बजर पर हरी बत्ती जली, जबकि गलत उत्तर देने पर बजर पर लाल बत्ती जली। यानि खिलाड़ियों का झूठ पकड़ा गया। खिलाड़ियों से उनकी निजी और पेशेवर जिंदगी से जुड़े कई सवाल पूछे गए।
ट्रेविस हेड ने पी थी 35 से भी ज्यादा बियर
ऑस्ट्रेलिया के धांसू बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) से पूछे गए सवालों में से एक यह था कि क्या उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की वनडे विश्व कप जीत के बाद 35 से भी ज्यादा बियर पी थी। स्टार बल्लेबाज ने इसका उत्तर ना दिया, लेकिन उन्हें तब झटका लगा, जब शो के दौरान दो मेजबानों में से एक ने कहा, ‘यह झूठ है।’ इसके बाद ट्रेविस हेड हक्के-बक्के रह गए, जिसका मतलब था कि वो झूठ बोल रहे थे और उन्होंने वाकई वनडे वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के बाद 35 से भी ज्यादा बियर पी थी।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team) इस वक्त स्कॉटलैंड दौरे पर है। कंगारू टीम 3 मैचों की T20 सीरीज के लिए स्कॉटलैंड आई है, जिसका आज बुधवार, 4 सितंबर को पहला मैच खेला गया। एडिनबर्ग के ग्रेंज क्रिकेट क्लब मैदान पर हुए इस मुकाबले में ट्रेविस हेड (Travis Head) ने ऐसी तबाही मचाई कि दुनिया हिलाकर रख दी है। ट्रेविस हेड (Travis Head) की खूंखार बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने T20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला।
ट्रेविस हेड ने तोड़ा T20I का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
दरअसल ट्रेविस हेड (Travis Head) की खतरनाक बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पावरप्ले यानि 6 ओवरों में ही 113 रन बना डाले, जो रिकॉर्ड है। इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका (South Africa) के नाम था। मार्च 2023 में क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 मुकाबले में पहले छह ओवरों में 102 रन बनाए थे, जिससे साउथ अफ्रीका (South Africa) पावरप्ले में 100 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बनी थी।
इस दौरान डी कॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाया था। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज डी कॉक ने महज 15 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी थी। डी कॉक ने पावरप्ले में सिर्फ 24 गेंदों पर 62 रन बनाए, जबकि हेंड्रिक्स ने 12 गेंदों पर 35 रन बनाए। मगर अब ट्रेविस हेड ने इस रिकॉर्ड को नेस्तनाबूद कर दिया है। ट्रेविस हेड ने 22 गेंदों पर 73, जबकि मिचेल मार्श ने 11 गेंदों पर 39 रन की तूफानी पारी खेलकर 6 ओवर में 113 रन बना डाले। दोनों बल्लेबाजों की इस घातक बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने महज 9.4 ओवर में ही 155 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया और 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।
पब्लिश्ड 4 September 2024 at 22:56 IST