अपडेटेड 11 April 2024 at 23:49 IST

एशियन चैंपियनशिप में उदित को सिल्वर, अभिमन्यु और विकी को ब्रॉन्ज मेडल

भारत को एशियन कुश्ती चैंपियनशिप से कई मेडल मिले हैं। उभरते पहलवान उदित ने जहां सिल्वर तो वहीं अभिमन्यु और विकी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

Follow : Google News Icon  
Asian Wrestling Championship
एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में भारत को कई मेडल मिले | Image: X

Asian Wrestling Championship 2024: भारत के उभरते पहलवान उदित को एशियन कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है। उदित को गुरुवार को मेंस फ्रीस्टाइल 57 किग्रा के फाइनल में जापान के केंटो युमिया के हाथों 4-5 से हार का सामना करना पड़ा और इस तरह उन्हें सिल्वर मेडल मिला। 

वहीं अभिमन्यु ने 70 किलो फ्रीस्टाइल में जानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने उजबेकिस्तान के बेजिजोन कुल्दाशेव को 6-5 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता, जबकि विकी ने 97 किलो में किर्गिस्तान के आंद्रेइ रोमानोविच अरोनोव को 10-1 से शिकस्त दी।

बजरंग को हराने वाला पहलवान हारा

वहीं ओलंपिक सिलेक्शन ट्रायल में बजरंग पूनिया को हराने वाले रोहित कुमार 65 किलो में जापान के मासानोसुके ओनो से 3-5 से हार गए। मौजूदा अंडर-20 एशियाई चैंपियन उदित ने सुनिश्चित किया कि देश का इस वर्ग में रिकॉर्ड अच्छा रहे, जिसमें रवि दहिया और अमन सेहरावत जैसे पहलवान पिछले कुछ वर्षों में बेहतर करते रहे हैं। 

Advertisement

भारत ने 57 किग्रा वर्ग में लगातार चार एशियाई खिताब जीते हैं, जिसमें ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट विजेता रवि ने 2020, 2021 और 2022 और अमन ने 2023 में गोल्ड मेडल अपने नाम किए। ये सीनियर लेवल पर उदित का दूसरा मेडल होगा। उन्होंने 2022 में ट्यूनीशिया में UWW रैंकिंग सीरीज में सिल्वर मेडल जीता था। उदित के लिए पहले दौर का ये मुश्किल मुकाबला रहा, जिसमें उन्होंने ईरान के प्रतिद्वंद्वी इब्राहिम माहदी खरी को 10-8 से शिकस्त दी। इसके बाद उन्होंने स्थानीय प्रबल दावेदार अल्माज समानबेकोव को 6-4 से हराने के बाद सेमीफाइनल में कोरिया के कुम हयोक किम पर 4-3 से जीत हासिल की।

परविंदर सिंह एकमात्र भारतीय पहलवान थे, जो गुरुवार को मेडल राउंड में नहीं पहुंच सके। वो 79 किग्रा स्पर्धा में क्वालीफिकेशन में जापान के रियुनोसुके कामिया से 0-3 से हारकर बाहर हो गए।

Advertisement

ये भी पढ़ें- IPL 2024: सूर्य की दमदार वापसी, गेंदबाजों की ऐसी की तैसी; इस खास लिस्ट में हुए शामिल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 11 April 2024 at 23:49 IST