अपडेटेड 28 January 2026 at 20:20 IST
T20 World Cup 2026: पाकिस्तान के वर्ल्ड कप बहिष्कार की गीदड़भभकी पर Iceland Cricket ने लिए मजे, कहा- नाम वापस लें, हम तुरंत...
T20 World Cup 2026: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक दर्जन से अधिक बार टी20 वर्ल्ड कप को बायकॉट करने की धमकी दे चुका है। बांग्लादेश के बाहर होते ही पीसीबी एकदम बौखला गया है। वो बीसीबी को उकसाने का काम लगातार करते आ रहा है।
- खेल समाचार
- 2 min read

T20 World Cup 2026: पिछले कई हफ्तों से टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर चल रहे विवाद के बीच आइसलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। आइसलैंड का पोस्ट ऐसे समय में आया है, जब पहले ही बांग्लादेश इस विश्व कप से बाहर हो गया है और पाकिस्तान भी गीदड़भभकी दे रहा है कि बायकॉट कर सकते हैं।
टी20 में न खेलने को लेकर पाकिस्तान की गीदड़भभकी के बीच आइसलैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के माध्यम से पाकिस्तान के बाहर होने पर जोरदार तंज कसा है। मजाकिया लहजे में आइसलैंड ने एक्स पर लिखा 'हमें सच में पाकिस्तान से जल्द फैसला चाहिए कि वो T20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं या नहीं। उनके हटते ही हम उड़ान भरने के लिए तैयार है।'
पाकिस्तान के बाहर होते ही उड़ान के लिए तैयार है-आइसलैंड क्रिकेट
बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर बनी अनिश्चितता को लेकर आइसलैंड क्रिकेट ने मजाकिया अंदाज में एक्स पर लिखा 'हमें वाकई पाकिस्तान से टी20 विश्व कप में भाग लेने के बारे में जल्द फैसला चाहिए। जैसे ही वे 2 फरवरी को नाम वापस लेंगे, हम तुरंत रवाना होने के लिए तैयार हैं, लेकिन उड़ान का शेड्यूल इतना जटिल है कि 7 फरवरी तक कोलंबो समय पर पहुंचना हमारे लिए बहुत मुश्किल होगा। हमारा ओपनिंग बैटर नींद ना आने का मरीज है।'
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का ट्रोल
आइसलैंड क्रिकेट का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पोस्ट के माध्यम से पाकिस्तान को भी कई लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'आइसलैंड वाकई दिलचस्प है!' एक ने यूजर ने लिखा युगांडा भी खेलने के लिए तैयार है।'
पीसीबी ने ICC पर लगाए थे गंभीर आरोप
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर लगातार आरोप लगाते या रहे हैं। बांग्लादेश का हवाला देते हुए उन्होंने कहा था कि 'ICC बांग्लादेश के खिलाफ गलत कर रहा है। इधर नकवी विश्व कप में पाकिस्तान टीम के न शामिल होने की भी कई बार गीदड़भभकी दे चुके हैं।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 28 January 2026 at 20:20 IST