अपडेटेड 28 June 2024 at 21:16 IST

विम्बलडन में सुमित नागल के सामने मुश्किल चुनौती, नंबर-1 खिलाड़ी से होगी टक्कर

भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को विम्बलडन में मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि उनकी टक्कर नंबर-1 खिलाड़ी से हो सकती है।

Follow : Google News Icon  
Indian Tennis Player Sumit Nagal
विम्बलडन में सुमित नागल के सामने मुश्किल चुनौती | Image: PTI-File

Wimbledon: पहली बार विम्बलडन पुरूष एकल मुख्य ड्रॉ में खेल रहे भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) को मुश्किल ड्रॉ मिला है, जिसमें पहले दौर में उनका सामना सर्बिया के मियोमिर केसमानोविच से होगा। 

दुनिया के 72वें नंबर के खिलाड़ी नागल की राह कठिन होगी, क्योंकि दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी इटली के यानिक सिनेर भी इसी ड्रॉ में हैं और तीसरे दौर में उनसे टक्कर हो सकती है। नागल के लिए पहले दौर की बाधा पार करना भी आसान नहीं होगा, क्योंकि उनका सामना रैंकिंग में अपने से 20 पायदान ऊंचे खिलाड़ी से है । वह नागल को चार साल पहले जर्मनी के कोलोन में हरा चुके हैं ।

नागल अगर पहले दौर की बाधा पार कर लेते हैं तो स्पेन के पाब्लो कारेनो बस्टा और नीदरलैंड के टालोन ग्रीक्सपूर के बीच होने वाले मैच के विजेता से टक्कर हो सकती है। ओलंपिक जा रहे नागल 2018 में पुरूष एकल पहले दौर के क्वालीफायर में पोलैंड के कामिल एम से हार गए थे ।

नागल ने इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश करके पहले दौर में 31वीं वरीयता प्राप्त कजाखस्तान के अलेक्जेंडर बुबलिक को मात दी थी। उन्होंने चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर जीतकर रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह बनाई। पुरूष युगल में भारत के रोहन बोपन्ना और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन का सामना फ्रांस के एड्रियन मानारिनो और जियोवान्नि एम पेरिकार्ड से होगा। बोपन्ना और एबडेन पिछले साल विम्बलडन सेमीफाइनल में पहुंचे थे।

Advertisement

ये भी पढ़ें- World Cup खिताब के सूखे को खत्म करने के लिए टीम इंडिया को क्या करना होगा? सौरव गांगुली ने बताया

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 28 June 2024 at 21:16 IST