अपडेटेड 5 April 2024 at 23:11 IST

'जितनी ज्यादा निगाहें, खेल उतना ही बड़ा...' क्रिकेट को लेकर सानिया मिर्जा ने कही बड़ी बात

भारत की पूर्व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने क्रिकेट को लेकर बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने लोकप्रियता के बारे में बात की है।

Follow : Google News Icon  
Former Indian Tennis Player Sania Mirza
क्रिकेट को लेकर बोलीं सानिया मिर्जा | Image: AP

Sania Mirza Comment on Cricket: इस समय देश में क्रिकेट का सीजन चल रहा है। फैंस IPL का रोमांच ले रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने भी क्रिकेट को लेकर बड़ी बात बोली है। दरअसल सानिया मिर्जा ने महिला क्रिकेट को लेकर बात की है।

WPL पर बोलीं सानिया मिर्जा

पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने शुक्रवार को एक बयान में कहा- 

WPL महिला क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी चीज है, क्योंकि महिला क्रिकेट हमेशा से खेला जाता रहा है। ऐसा नहीं है कि उन्होंने खेला नहीं है, लेकिन उन्हें वो पहचान नहीं मिल पाई जो पुरुष क्रिकेटरों को मिलती थी और अब इस मंच के साथ, WPL के साथ, मुझे लगता है कि ये उनके लिए सच में बहुत अच्छा हो गया है कि वो अपनी प्रतिभा दिखा सकें और ये भी दिखा सकें कि वे जो करते हैं उसमें वो कितने अच्छे हैं। जितनी ज्यादा निगाहें, खेल उतना ही बड़ा हो जाता है।

बता दें कि सानिया भी एक बड़े क्रिकेटर की पत्नी रहीं हैं। पाकिस्तान के अनुभवी क्रिकेटर शोएब मलिक और उनके बीच हाल ही में तलाक हुआ था। 

Advertisement

'हार का मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है असर'

वहीं भारत की इस स्टार टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि टूर्नामेंट में हार शारीरिक के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर डालती है। उन्होंने कहा कि जब वो खेलती थीं, तब खिलाड़ियों के कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य पर कोई चर्चा नहीं होती थी। एक कार्यक्रम से इतर सानिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि जब भी उन्हें किसी टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा तो उन्हें अपने परिवार और टीम से समर्थन मिला। 

Advertisement

उन्होंने अपने खेल के दिनों को याद करते हुए कहा-

ये मेरे लिए बहुत मुश्किल था क्योंकि उस दौर में हम आमतौर पर मानसिक स्वास्थ्य के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं। हमने हाल ही में इस पर चर्चा शुरू की है। दैनिक आधार पर टूर्नामेंट में हार से निपटना काफी मुश्किल था।

बता दें कि सानिया ने पिछले साल फरवरी में टेनिस को अलविदा कह दिया था। हार से निपटने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा- 

उस दौरान, मैं काफी भाग्यशाली थी कि मुझे अपने परिवार और टीम से समर्थन मिला। मेरी कोशिश दिमाग को स्थिर रखने की थी, ताकि ज्यादा नुकसान नहीं हो। 

सानिया ने इस बात पर जोर दिया कि जब कोई नुकसान झेल रहा हो तो मानसिक स्वास्थ्य से निपटना सच में मुश्किल होता है और कभी-कभी खिलाड़ी इससे उबर नहीं पाते हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए शारीरिक से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक हर चीज को संभालना हर किसी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ें- IPL 2024: शशांक के साथ कंफ्यूजन वाले मसले पर PBKS की को-ऑनर प्रीति जिंटा ने तोड़ी चुप्पी, क्या कहा?

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 5 April 2024 at 23:11 IST