अपडेटेड 11 July 2024 at 23:20 IST

Wimbledon Tennis Tournament: वेकिच को हराकर पाओलिनी लगातार दूसरे ग्रैंडस्लैम फाइनल में

जैस्मिन पाओलिनी ने डोना वेकिच को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में जगह बनाई।

Follow : Google News Icon  
Jasmine Paolini
Jasmine Paolini | Image: PTI

Wimbledon Tennis Tournament: जैस्मिन पाओलिनी ने बृहस्पतिवार को यहां गैर वरीय डोना वेकिच को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में जगह बनाई जो उनका लगातार दूसरा ग्रैंडस्लैम फाइनल होगा।

पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए पाओलिनी ने दो घंटे और 51 मिनट चले सेमीफाइनल में वेकिच को 2-6, 6-4, 7-6 (10-8) से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। सातवीं वरीय पाओलिनी ने पहला सेट गंवाने के बाद दूसरा सेट अपने नाम किया। वह तीसरे और निर्णायक सेट में 1-3 से पीछे थी लेकिन वापसी करते हुए जीत दर्ज करने में सफल रहीं।

पाओलिनी ने अंतत: अपने तीसरे मैच प्वाइंट पर अंक जुटाकर जीत दर्ज की। वह पिछले महीने रोलां गैरो पर फ्रेंच ओपन के फाइनल में इगा स्वियातेक के खिलाफ हार गईं थी। इटली की 28 साल की पाओलिनी एक ही सत्र में फ्रेंच ओपन और विंबलडन के खिताब मुकाबले में जगह बनाने वाली 2015 और 2016 में सेरेना विलियम्स के बाद पहली महिला हैं। फाइनल में पाओलिनी की भिड़ंत एलेना रिबाकिना और बारबरा क्रेसिकोवा के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से शनिवार को होगी।

Advertisement

ये भी पढ़ें- Wimbledon 2024 : मुसेत्ती पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे, अब जोकोविच से होगा सामना | Republic Bharat
 

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 11 July 2024 at 23:20 IST