अपडेटेड 11 July 2024 at 14:49 IST

Wimbledon 2024 : मुसेत्ती पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे, अब जोकोविच से होगा सामना

लोरेंजो मुसेत्ती ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को हराकर विम्बलडन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और कैरियर में पहली बार वह किसी ग्रैंडस्लैम में अंतिम चार में पहुंचे।

Follow : Google News Icon  
Lorenzo Musetti
Lorenzo Musetti | Image: AP

इटली के लोरेंजो मुसेत्ती ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को हराकर विम्बलडन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और कैरियर में पहली बार वह किसी ग्रैंडस्लैम में अंतिम चार में पहुंचे हैं ।

उन्होंने साढे तीन घंटे तक चला यह मुकाबला 3 . 6, 7 . 6, 6 . 2, 3 . 6, 6 . 1 से जीता । वह पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम में चौथे दौर से आगे पहुंचे हैं लेकिन अब उनके सामने नोवाक जोकोविच के रूप में कैरियर की सबसे बड़ी चुनौती है । सात बार के चैम्पियन जोकोविच 13वीं बार विम्बलडन और 49वीं बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं और उन्होंने रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी की है ।

महिला वर्ग में 2022 की चैम्पियन एलेना रिबाकिना ने एलिना स्वितोलिना को 6 . 3, 6 . 2 से हराया । वहीं 31वीं रैंकिंग वाली बारबरा क्रेइसिकोवा ने 13वीं रैंकिंग वाली येलेना ओस्टापेंको को 6 . 4, 7 . 6 से मात दी ।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने भी 5 करोड़ लेने से किया इनकार! BCCI से किस बात से नाराज द्रविड़ और कप्तान?

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 11 July 2024 at 14:49 IST