अपडेटेड 15 July 2024 at 08:14 IST
Wimbledon के टक्कर में कहीं नहीं टी20 वर्ल्ड कप, अल्कराज को मिले इतने करोड़, जानकर उड़ जाएंगे होश
Wimbledon 2024: विंबलडन 2024 के फाइनल में स्पेन के स्टार खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने दिग्गज नोवाक जोकोविच को हराकर लगातार दूसरी बार ये खिताब अपने नाम किया।
- खेल समाचार
- 2 min read

Wimbledon 2024 Winner Carlos Alcaraz Prize Money: विंबलडन 2024 के फाइनल मैच में स्पेन के स्टार खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविच को हराकर लगातार दूसरी बार ये खिताब अपने नाम किया। लंदन के सेंटर कोर्ट में खेले गए मुकाबले में 21 वर्षीय अल्कराज के सामने जोकोविच की एक ना चली और पूरे मैच में वो संघर्ष करते दिखे। अल्कराज ने उन्हें फाइनल मैच में 6-2, 6-2 और 7-6 के अंतर से हरा दिया।
स्पेन के 21 वर्षीय टेनिस स्टार अल्कराज लगातार नोवाक जोकोविच की बादशाहत को खत्म करने में लगे हैं। युवा खिलाड़ी ने लगातार दूसरी बार विंबलडन फाइनल में उन्हें शिकस्त दी है। विंबलडन 2024 चैंपियन बनने के बाद अल्कराज पर पैसों की बरसात हुई। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को इनामी राशि के तौर पर करीब 20.42 करोड़ मिले थे, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि टी20 वर्ल्ड कप विनर टीम इंडिया को जितनी रकम मिली थी, उससे ज्यादा अल्कराज ने अकेले कमा लिए।
विंबलडन चैंपियन अल्कराज को कितने पैसे मिले?
विंबलडन 2024 के फाइनल में नोवाक जोकोविच को हराकर चैंपियन बने कार्लोस अल्कराज को 27 लाख पाउंड यानि करीब 28.64 करोड़ करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी मिली है। ये रकम टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन बनी टीम इंडिया की प्राइज मनी की तुलना में ज्यादा है। दिलचस्प बात ये है कि भारतीय टीम को जो 20.42 करोड़ मिले वो पूरी टीम के लिए थी, जबकि 21 वर्षीय अल्कराज ने अकेले 28.64 करोड़ कमा लिए।
जोकोविच को मिले 14.85 करोड़
Advertisement
विंबलडन 2024 के फाइनल में भले ही सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को निराशा हाथ लगी, लेकिन रनरअप पर भी पैसों की जमकर बारिश हुई। जोकोविच को प्राइज मनी के रूप में 14 लाख पाउंड यानि तकरीबन 14.85 करोड़ मिले। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत से हारकर रनरअप रहने वाली साउथ अफ्रीकी टीम को 10.6 करोड़ रुपये मिले थे।
इसे भी पढ़ें: Euro 2024 Final: इंग्लैंड का सपना फिर टूटा, 12 साल बाद यूरो कप जीतकर स्पेन ने बनाया धांसू रिकॉर्ड
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 July 2024 at 08:14 IST