अपडेटेड 15 July 2024 at 07:09 IST
Euro 2024 Final: इंग्लैंड का सपना फिर टूटा, 12 साल बाद यूरो कप जीतकर स्पेन ने बनाया धांसू रिकॉर्ड
Euro 2024 Final: यूरो कप 2024 के फाइनल मैच में स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया।
- खेल समाचार
- 1 min read

Euro 2024 Final, Spain vs England Highlights: यूरो कप 2024 के फाइनल मैच में स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया। स्पैनिश टीम ने 12 साल के इंतजार के बाद ये खिताब अपने नाम किया, वहीं इंग्लैंड का दिल एक बार फिर चकनाचूर हो गया। जर्मनी के बर्लिन में खेले गए फाइनल मुकाबले में स्पेन के अनुभवी खिलाड़ी मिकेल ओयारजाबल ने गोल दागकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी।
इससे पहले मैच 1-1 की बराबरी पर चल रहा था और ऐसा लगा कि फैसला एक्स्ट्रा टाइम में होगा, लेकिन स्पेन के स्ट्राइकर ने आखिरी समय में शानदार गोल दागकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
इंग्लैंड को हराकर यूरो चैंपियन बना स्पेन
12 साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर स्पेन ने यूरो कप अपने नाम किया है। पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा और वो बिना कोई मैच गंवाए यूरो चैंपियन बने। इसके साथ ही स्पेन ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। स्पेन 4 बार यूरो कप जीतने वाली पहली टीम बन गई है।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 July 2024 at 07:09 IST