Published 19:00 IST, September 19th 2024
विधात्री उर्स को महिला पेशेवर गोल्फ टूर में हिताषी के साथ संयुक्त बढ़त
महिला पेशेवर गोल्फ टूर पर विधात्री उर्स ने 12वें चरण के टूर्नामेंट के दूसरे दौर के बाद हिताषी बक्शी के साथ संयुक्त रूप से बढ़त बनाई।
Golf: महिला पेशेवर गोल्फ टूर पर पिछले तीन टूर्नामेंट जीतने वाली विधात्री उर्स ने बृहस्पतिवार को यहां 12वें चरण के टूर्नामेंट के दूसरे दौर के बाद हिताषी बक्शी के साथ संयुक्त रूप से बढ़त बना ली पहले दौर के बाद हिताषी से एक शॉट पीछे चल रही विधात्री ने दूसरे दौर में दो ओवर 74 का स्कोर बनाया। हिताषी तीन ओवर का स्कोर ही बना पाईं।
विधात्री और हिताषी 36 होल के बाद एक ओवर 145 के समान स्कोर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। पहली जीत की तलाश में जुटी कीर्ति चौहान दोनों दौर में 73 के स्कोर से कुल दो ओवर 146 के स्कोर से तीसरे स्थान पर हैं।
श्वेता मानसिंह (75-73) और वाणी कपूर (72-76) चार ओवर 148 के स्कोर से संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। ऑर्डर ऑफ मेरिट 2023 की विजेता स्नेहा सिंह 73 और 76 के स्कोर से छठे पायदान पर हैं।
ये भी पढ़ें- कौन है ये 'बाहुबली' क्रिकेटर? CPL में 124 मीटर लंबा छक्का मारकर मचाई सनसनी, टूटे सभी रिकॉर्ड | Republic Bharat
Updated 19:00 IST, September 19th 2024