अपडेटेड 7 March 2025 at 12:35 IST
शुभंकर की जोबर्ग ओपन में मजबूत शुरूआत
भारत के शुभंकर शर्मा ने जोबर्ग ओपन गोल्फ में अच्छी शुरूआत करते हुए पहले दौर में चार अंडर 66 के स्कोर के साथ संयुक्त 17वां स्थान हासिल कर लिया । शर्मा ने पांच बर्डी लगाये और एक बोगी किया ।
- खेल समाचार
- 1 min read

Indian golfer Shubhankar Sharma | Image:
AP
भारत के शुभंकर शर्मा ने जोबर्ग ओपन गोल्फ में अच्छी शुरूआत करते हुए पहले दौर में चार अंडर 66 के स्कोर के साथ संयुक्त 17वां स्थान हासिल कर लिया । शर्मा ने पांच बर्डी लगाये और एक बोगी किया । वह 2017 में यहां खिताब जीत चुके हैं ।
भारत के वीर अहलावत तीन ओवर 73 के स्कोर के साथ संयुक्त 127वें स्थान पर हैं और कट में प्रवेश के लिये दूसरे दौर में उन्हें शानदार प्रदर्शन करना होगा । चीन के वेंइ डिंग ने इंग्लैंड के जोर्डन स्मिथ के साथ पहले दौर के बाद बढत बना ली है ।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 7 March 2025 at 12:35 IST