अपडेटेड 6 March 2025 at 23:05 IST

Indian Super League: पंजाब एफसी ने हैदराबाद एफसी को 3-1 से हराया

पंजाब एफसी ने एलेक्स साजी के आत्मघाती गोल से 41वें मिनट में बढ़त हासिल की। ​​ माजसेन ने 56वें ​​मिनट में पंजाब एफसी की बढ़त दोगुनी कर दी।

Follow : Google News Icon  
Indian Super League: Punjab FC beat Hyderabad FC 3-1
Indian Super League: Punjab FC beat Hyderabad FC 3-1 | Image: ISL

सत्रह वर्षीय शमी सिंगामयुम ने बुधवार को यहां हैदराबाद एफसी पर पंजाब एफसी की 3-1 की शानदार जीत के साथ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के इतिहास में सबसे युवा गोल स्कोरर के रूप में इतिहास रच दिया।

पंजाब एफसी ने एलेक्स साजी के आत्मघाती गोल से 41वें मिनट में बढ़त हासिल की। ​​ माजसेन ने 56वें ​​मिनट में पंजाब एफसी की बढ़त दोगुनी कर दी।

पंजाब एफसी के लिए सिंगमायुम ने 86वें मिनट में तीसरा गोल दागकर ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित की। 17 साल और 322 दिन की उम्र में सिंगमायुम आईएसएल के इतिहास में सबसे कम उम्र के गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए। हैदराबाद एफसी ने स्टॉपेज टाइम (90+4वें मिनट) में रामहुलुंचुंगा की बदौलत एक गोल किया।

इसे भी पढ़ें: 'देश से बढ़कर कुछ नहीं...' शमी ने रमजान में पिया पानी तो कट्टरपंथियों को लगी मिर्ची, कोच ने मौलानाओं को धो डाला

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 6 March 2025 at 23:05 IST