अपडेटेड 6 March 2025 at 22:37 IST

'देश से बढ़कर कुछ नहीं...' शमी ने रमजान में पिया पानी तो कट्टरपंथियों को लगी मिर्ची, कोच ने मौलानाओं को धो डाला

मोहम्मद शमी के बचपन के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि जब बात देश की आती है तो धर्म मायने नहीं रखता है।

Follow : Google News Icon  
mohammed shami childhood coach support him said Nothing is more important than country on ramazan row
mohammed shami childhood coach support him said Nothing is more important than country on ramazan row | Image: X

Mohammed Shami: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पानी क्या पी लिया, कट्टरपंथियों को मिर्ची लग गई। इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने तो शमी को अपराधी तक बता दिया। मौलाना के अनुसार जो पुरुष या औरत स्वस्थ्य है उसे रमजान का रोजा रखना ही चाहिए, अगर ऐसा नहीं किया तो वो गुनहगार है। रमजान के दौरान शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने पर घमासान मचा हुआ है।

हालांकि, कहते हैं ना कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। कुछ कट्टरपंथी लोग जरूर शमी पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस भारतीय स्टार खिलाड़ी की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। अब इस मामले में मोहम्मद शमी के बचपन के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी का बयान आया है।

शमी को मिला बचपन के कोच का साथ

बदरुद्दीन सिद्दीकी स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बचपन के कोच हैं। वो खुद भी मुस्लिम हैं और वो रमजान के महत्व को जानते हैं, लेकिन उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि जब बात देश की आती है तो धर्म मायने नहीं रखता है।

मोहम्मद शमी के बचपन के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, ''देश से बढ़कर कुछ नहीं है। शमी ने जो भी किया वो बिल्कुल ठीक किया और उन्हें इन बातों पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है। उसे फाइनल मैच पर ध्यान देना चाहिए और ये सब बातें भूल जाना चाहिए। उन्होंने  कोई गुनाह नहीं किया है, उन्होंने ये सब देश के लिए किया है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि ऐसी बातें न करें और पूरी टीम के साथ खड़े रहें और उन्हें सपोर्ट करें।''

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि मंगलवार (4 फरवरी) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। ब्लॉकबस्टर मुकाबले में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और 3 अहम विकेट चटकाए जिसमें कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ का विकेट भी शामिल है। पहले ओवर से ही वो अच्छी लय में गेंदबाजी कर रहे थे। दाएं हाथ के गेंदबाज ने अपने 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट चटकाए। दुबई में हुए मैच के दौरान शमी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही। वो बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए एनर्जी ड्रिंक पी रहे थे। मोहम्मद शमी इस्लाम धर्म से आते हैं और इस समय रमजान का महीना चल रहा है। हालांकि, उन्होंने धर्म से ऊपर देश को रखा और सेमीफाइनल जैसे मैच में पूरी तरह से फिट रहने के लिए रोजा नहीं रखा। अब इसी बात से कुछ कट्टरपंथी नाराज हैं और धर्म के नाम पर शमी को गलत बताकर गलत संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: आपने पाकिस्तान के लिए कुछ नहीं किया... LIVE शो में हफीज ने कह दी चुभने वाली बात, तिलमिलाए शोएब अख्तर; VIDEO

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 6 March 2025 at 22:37 IST