अपडेटेड 6 March 2025 at 18:09 IST

आपने पाकिस्तान के लिए कुछ नहीं किया... LIVE शो में हफीज ने कह दी चुभने वाली बात, तिलमिलाए शोएब अख्तर; VIDEO

मोहम्मद हफीज ने कहा कि 90 के दशक के खिलाड़ियों का मैं भी बहुत बड़ा फैन रहा हूं, लेकिन जब बात परंपरा की आती है तो इन्होंने पाकिस्तान के लिए कुछ नहीं किया।

Follow : Google News Icon  
mohammad hafeez schooled shoaib akhtar in live show video viral pakistan cricket team
मोहम्मद हफीज और शोएब अख्तर की बहस | Image: X

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में मेजबान बनकर भी पाकिस्तान अनजान रह गया। 29 सालों के लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान में आईसीसी टूर्नामेंट की वापसी तो हुई लेकिन उनकी टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंची। वहीं, भारत ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई और अब आलम ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान है लेकिन 9 मार्च को फाइनल मुकाबला उनके देश में नहीं बल्कि दुबई में खेला जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के लचर प्रदर्शन के बाद दुनियाभर में रिजवान एंड कंपनी की आलोचना हो रही है। हालांकि, सबसे ज्यादा बवाल उनके देश में ही मचा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट के तीन बड़े सितारे शोएब अख्तर, शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज बातें कर रहे हैं। इस वीडियो में हफीज ने 90 के दशक में खेलने वाले खिलाड़ियों पर सवाल उठाया जिसमें शोएब अख्तर भी शामिल हैं।

हफीज ने कह दी चुभने वाली बात

PTV स्पोर्ट्स पर पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में बातचीत करते हुए पहले शोएब अख्तर ने कहा कि क्या पिछले 20 सालों में अब्दुल रज्जाक, शाहिद अफरीदी, इंजमाम या मेरा रिप्लेसमेंट मिल पाया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जबतक आप आईसीसी इवेंट नहीं जीतेंगे, देश के बच्चों को प्रेरणा कहां से मिलेगी।

शोएब अख्तर की इसी बात को मुख्य बिन्दु बनाते हुए मोहम्मद हफीज ने कहा, ''मेरी अपनी एक राय है, शोएब भाई ने बिल्कुल ठीक बात की। जो आईसीसी इवेंट जीतता है ना वो प्रेरणा पैदा करता है। 90 के दशक के खिलाड़ियों का मैं भी बहुत बड़ा फैन रहा हूं, लेकिन जब बात परंपरा की आती है तो इन्होंने पाकिस्तान के लिए कुछ नहीं किया। इन्होंने कोई भी आईसीसी इवेंट नहीं जीता, 1996, 1999, 2003... एक फाइनल हम जीत सकते थे लेकिन बुरी तरह हारे। वो बतौर खिलाड़ी पाकिस्तान में मेगास्टार्स थे, लेकिन उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीतकर हमें कोई प्रेरणा नहीं दी।

Advertisement

शोएब अख्तर की बोलती बंद

मोहम्मद हफीज की बातें सुनकर रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर मानों पांच सेकेंड के लिए सुन्न हो गए। फिर उन्होंने कहा, ''ये बिल्कुल सही कह रहा है, इसने सभी को हमसे मिला दिया है। लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि 73 मुकाबले हमनें भारत के खिलाफ जीती थी। इसके जवाब में हफीज ने कहा कि आपलोग इमरान खान की वसीयत में खेले, लेकिन कोई आईसीसी इवेंट नहीं जीता। फिर अख्तर ने हंसते हुए कहा कि अब कवर करने की जरूरत नहीं है, आपने सभी बड़े खिलाड़ियों के बारे में कहा है। 

इसे भी पढ़ें: अपराधी हैं मोहम्मद शमी... धर्म से ऊपर देश को रखा तो मौलाना ने दिया श्राप, रमजान में एनर्जी ड्रिंक पीने पर बवाल!

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 6 March 2025 at 18:09 IST