अपडेटेड 23 September 2024 at 19:07 IST
शोएब से तलाक के बाद सानिया को मिला नया कॉफी पार्टनर! शेयर की झलक, लिखा- उम्मीद है तुम खुश…
Sania Mirza: पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने फैंस को अपने इस वीक की झलक दिखाई है जिसमें वो अपने परिवार के साथ एंजॉय करती नजर आ रही हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

Sania Mirza: सानिया मिर्जा ने हाल ही में फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दिखाया है कि ये हफ्ता उनका कैसा बीता। पूर्व टेनिस स्टार इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फॉलोअर्स को तस्वीरों की एक सीरीज के जरिए बताती हैं कि उन्होंने इस हफ्ते में क्या-क्या किया। इसी कड़ी में, उन्होंने एक बार फिर अपना वीकली पोस्ट कर दिया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
जबसे पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से सानिया मिर्जा ने खुला लिया है, तबसे ही वो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हो गई हैं और आए दिन लाइफ कोट्स शेयर करती रहती हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है।
सानिया मिर्जा ने फैंस को दिखाई अपनी वीकली झलक
सानिया ने इस पूरे हफ्ते क्या-क्या किया और किसके साथ समय बिताया, वो सब इन तस्वीरों में साफ देखने के लिए मिल रहा है। कभी वो घर में बैठकर चाय या कॉफी का लुत्फ उठाती नजर आती हैं तो कभी अपने बेटे इजहान के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं। सानिया ने भले ही टेनिस से रिटायरमेंट ले लिया है लेकिन एक स्पोर्ट्स पर्सन होने के नाते वो अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती हैं।
सानिया मिर्जा अक्सर वर्कआउट करते हुए भी तस्वीरें शेयर करती हैं और फैंस को काफी मोटिवेट करती हैं। पिछले हफ्ते सानिया के पिता इमरान मिर्जा का बर्थडे भी था, ऐसे में परिवार ने मिलकर इस दिन को सेलिब्रेट किया और केक काटा। सानिया ने इसकी भी झलक दिखाई है। सेलिब्रेशन के दौरान सानिया ने एक टीशर्ट पहनी हुई थी जिसपर लिखा था- हर प्रिंसेस को रेस्क्यू की जरूरत नहीं पड़ती।
Advertisement
सानिया मिर्जा ने कहा- खुश रहने का टाइम निकालो
सानिया ने इस पोस्ट में अपनी तस्वीरों के बाद एक लाइफ लेसन भी फैंस के साथ शेयर किया है जिसमें लिखा था- मुझे उम्मीद है कि आप ना केवल मजबूत, बल्कि खुश रहने के लिए समय निकाल पाओगे।
ये भी पढ़ेंः मैं उन्हें जानती हूं लेकिन पसंद नहीं करती... शोएब से तलाक के बाद सानिया के इस पोस्ट से मची हलचल!
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 September 2024 at 17:58 IST