Published 19:07 IST, September 21st 2024
मैं उन्हें जानती हूं लेकिन पसंद नहीं करती... शोएब से तलाक के बाद सानिया के इस पोस्ट से मची हलचल!
Sania Mirza: सानिया मिर्जा इन दिनों शोएब मलिक से तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच, उन्होंने कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है जो वायरल हो रहा है।
Sania Mirza: पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का एक हालिया सोशल मीडिया पोस्ट इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। इसमें वो कुछ लोगों को नापसंद करने को लेकर बात करती नजर आ रही हैं। उनका ये पोस्ट इसलिए और ज्यादा लाइमलाइट बटोर रहा है क्योंकि कुछ महीने पहले ही उनका पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक हुआ है।
सानिया मिर्जा अपने बेटे इजहान के साथ दुबई में रहती हैं। वो आए दिन अपने इंस्टा हैंडल पर अपने लाडले बेटे और अपने परिवारवालों के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इस बीच, उन्होंने एक मीम शेयर किया है जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया है।
सानिया मिर्जा ने किसे कहा- मुझे वो पसंद नहीं
यहां जिस पोस्ट की बात हो रही है, वो पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने कुछ घंटे पहले अपनी इंस्टा स्टोरी में लगाया है। इस पोस्ट में लिखा था- ‘डियर इंस्टाग्राम, उन लोगों को सजेस्ट करना बंद कर दो जिन्हें मैं जान सकती हूं। मैं उन्हें सच में जानती हूं लेकिन उन्हें पसंद नहीं करती’। इसे शेयर करते हुए सानिया मिर्जा ने हंसने वाली इमोजी लगाई है।
अब उनके इस पोस्ट पर फैंस तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने पूछा कि सानिया अपने एक्स हस्बैंड शोएब मलिक की बात कर रही थीं या उनकी तीसरी और करेंट बेगम सना जावेद की, तो वहीं कुछ लोगों ने सलाह दी है कि सानिया को ऐसे लोगों को मुंह भी नहीं लगाना चाहिए।
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक को लेकर लंबे समय से अफवाहें उड़ रही थीं। फिर जब इस साल 20 जनवरी को शोएब ने अपने तीसरे निकाह की तस्वीरें शेयर कीं, तब जाकर इन खबरों पर मुहर लगी। शोएब ने अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद को अपनी तीसरी बेगम बना लिया है। आपको बता दें कि सानिया मिर्जा ने ही शोएब मलिक से खुला लिया था।
ये भी पढे़ंः सानिया का शोएब से तलाक तो हो गया... लेकिन पाकिस्तानी दूल्हा कहने पर खेसारी लाल को भिजवा दिया था जेल
Updated 19:07 IST, September 21st 2024