Published 09:49 IST, October 21st 2024
डिनर पर निकलीं सानिया, अपने 'बेस्ट पर्सन' के साथ शेयर की फोटो, बड़ी सी स्माइल ने चुराया फैंस का दिल
Sania Mirza: पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही थीं। ये फोटो डिनर की लग रही है।
Sania Mirza: सानिया मिर्जा अपने बेटे इजहान मलिक मिर्जा के साथ दुबई में रहती हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से खुला लेने के बाद वो अकेले ही अपने बेटे की परवरिश कर रही हैं। उनका पूरा फोकस उनके परिवार और अपनी टेनिस अकैडमी पर है। सानिया के माता-पिता और उनकी बहन अनम मिर्जा भी अक्सर उन्हें दुबई में विजिट करते रहते हैं।
सानिया मिर्जा की तरह उनकी छोटी बहन अनम मिर्जा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मिर्जा सिस्टर्स के बीच की बॉन्डिंग काफी मजबूत है जो उनके इंस्टा हैंडल से भी देखने को मिलता रहता है। दोनों अक्सर सारी वेकेशन साथ में ही लेती हैं।
सानिया मिर्जा की बहन अनम के साथ फोटो वायरल
अनम अक्सर अपनी बहन सानिया से मिलने के लिए दुबई जाती रहती हैं। जब टेनिस स्टार ने शादी के 13 सालों के बाद अपने पति शोएब मलिक से तलाक लिया, तब सानिया को उनकी बहन ने ही सहारा दिया था और उन्हें जिंदगी के इस सबसे मुश्किल फेज से निकलने में मदद की थी।
सानिया भी समय समय पर सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपनी लाडली बहन पर खूब लाड़ प्यार बरसाती नजर आती हैं। इसी कड़ी में, दोनों बहनें डिनर पर गई होंगी जहां से एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। ये फोटो खुद अनम मिर्जा ने कुछ घंटे पहले अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाई है जो फैंस को काफी पसंद आ रही है।
सानिया मिर्जा को अनम ने बताया बेस्ट…
इस फोटो में सानिया मिर्जा ने अपनी बहन अनम के गाल पर अपना हाथ रखा होता है। दोनों बहनें मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दे रही थीं। इसके साथ अनम ने कैप्शन में लिखा है- बेस्ट बेस्ट बेस्ट। इस फोटो को सानिया ने भी रीशेयर किया है। सानिया को इस तरह हील होते देख फैंस को काफी अच्छा लग रहा है।
ये भी पढे़ंः Sania Mirza: शोएब से तलाक के बाद कौन बना सानिया के फिर से मुस्कुराने की वजह? फोटो डाल किया खुलासा
Updated 09:49 IST, October 21st 2024