sb.scorecardresearch

Published 11:26 IST, October 20th 2024

Sania Mirza: शोएब से तलाक के बाद कौन बना सानिया के फिर से मुस्कुराने की वजह? फोटो डाल किया खुलासा

हाल ही में सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी ही एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने फोटो के साथ एक कैप्शन भी शेयर किया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Sania Mirza
Sania Mirza | Image: Instagram

Sania Mirza: पाकिस्तान क्रिकेट की पूर्व पत्नी और भारत की पर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपने तलाक के बाद से सुर्खियों में छाईं हुईं हैं। शोएब मलिक से तलाक के बाद कई बार ऐसी अफवाहें उड़ी की सानिया दूसरी शादी करने वाली हैं। पर सानिया ने कभी खुद से अपने दूसरे निकाह के बारे में कुछ नहीं बोला।

तलाक के बाद से सानिया अपने बेटे इजहान के साथ भारत में अपने परिवार के साथ रहती हैं और समय बिताती हैं। हाल ही में सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी ही एक तस्वीर शेयर की। सानिया ने फोटो के साथ कैप्शन भी और इस कैप्शन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है।

सानिया मिर्जा के मुस्कुराने की वजह कौन?

सानिया मिर्जा ने ब्लैक गॉगल्स पहने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे खुलकर हंस रही है। इस तस्वीर के साथ ही सानिया मिर्जा ने कैप्शन लिखा स्माइल करने के लिए हमेशा एक बहाना चाहिए होता है। इसको ढूंढों। (There is always a reason to smile.Find it.)

सानिया को छोड़ सना से शोएब ने किया निकाह

शोएब मलिक से खुला करने के बाद बेटे इजहान के साथ भारत लौंटी सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उनके फैंस उनकी जिंदादिली देख बेहद खुश होते हैं। पाक क्रिकेटर शोएब मलिक ने सानिया से तलाक के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से 20 जनवरी, 2020 को शादी कर ली। शोएब और सानिया दोनों ही अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं।

शोएब और सानिया का हुआ तलाक

सानिया और शोएब के तलाक के कुछ दिन पहले से ही ऐसी बातें सामने आ रही थी कि उन दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है और अंत में वही हुआ जिसका फैंस को अंदाजा था। दोनों की राहें जुदा हो गई और शोएब मलिक ने सना के साथ तीसरी शादी कर ली। शोएब के तीसरे निकाह के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि उनके इस निकाह से परिवार वाले खुश नहीं थे। इसीलिए वे शोएब के तीसरे निकाह में शामिल भी नहीं हुए।

वहीं सानिया मिर्जा भारत लौटकर अपने बेटे, बहन अनम मिर्जा और अपने दोस्तों के साथ टाइम बिता रही हैं। सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके फैंस उनके हर पोस्ट, फोटो और वीडियो पर जमकर प्यार लुटाते हैं। 

ये भी पढ़ें- VIDEO: हवा में उड़े 'सुपरमैन' रमनदीप, पकड़ा ऐसा कैच PAK खिलाड़ियों की आंखे भी फटी की फटी रह गईं | Republic Bharat
 

Updated 11:26 IST, October 20th 2024