अपडेटेड 26 January 2025 at 21:18 IST

Sania Mirza के एक्स हस्बैंड शोएब मलिक की एक और डेट, कर चुके हैं तीन बार निकाह

तीसरी शादी के बाद अब शोएब मलिक एक बार फिर से पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ डेट पर गए हैं। जहां उनकी डेट पार्टनर की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Follow : Google News Icon  
Sania Mirza Ex Husband Shoaib Malik date night with 3rd wife sana javed
Sania Mirza Ex Husband Shoaib Malik date night with 3rd wife sana javed | Image: Instagram

Sania Mirza Ex Husband Shoaib Malik: भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा पकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक के बाद अपनी जिंदगी में मूव ऑन हो चुकी हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से तलाक के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ शादी कर ली थी। ये शोएब की तीसरी शादी की थी।

तीसरी शादी के बाद अब शोएब मलिक एक बार फिर से पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ डेट पर गए हैं। जहां उनकी डेट पार्टनर की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि कौन है पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक की नई डेट?

अब किसके साथ डेट पर गए शोएब मलिक?

शोएब मलिक लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं पर अपने समय में वे पाकिस्तान टीम के कप्तान हुआ करते थे। सानिया मिर्जा से तलाक के बाद शोएब मलिक एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं जब वे किसी पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ डेट नाइट पर गए। ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस कोी और नहीं बल्कि उनकी वाइफ सना जावेद हैं।

सना जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की। जिसमें उन्होंने खुलासा करते हुए लिखा, "मेरे हस्बैंड काफी अच्छी तस्वीरें खिंचते हैं। डेट नाइट।" सना जावेद ने डेट नाइट की कुछ तस्वीरें शेयर की जो शोएब मलिक ने क्लिक की थी। इसी के साथ उन्होंने एक तस्वीर शोएब के साथ भी शेयर की।

Advertisement

हाल ही में सना-मलिक की शादी को एक साल पूरे हुए

आपको बता दें कि हाल ही में इस कपल की शादी को एक साल पूरा हुआ था। एनिवर्सिरी के मौके पर इस कपल ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज और वीडियो शेयर किए। सना से शादी से पहले शोएब मलिक की दो शादी हो चुकी हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर की पहली शादी आयशा कुरैशी नाम की एक स्कूल टीचर से हुई थी। सानिया से निकाह के कुछ दिन पहले ही उनकी पहली शादी की बात सामने आई थी।

सानिया मिर्जा से 2010 में की थी शादी

इसके बाद से शोएब मलिक ने भारत की टेनिस स्टार सानिया  मिर्जा से साल 2010 में हैदराबाद में धूमधाम से शादी रचाई थी। शादी के बाद दोनों के बीच में कुछ सालों तक सब कुछ ठीक भी रहा। इसी बीच 2018 में सानिया और शोएब इजहान के पेरेंट्स भी बनें। लेकिन इसके बाद इस कपल के बीच अलगाव की खबरें सामने आने लगीं और आखिर में जब शोएब ने सना से शादी की खबर शेयर की तो ये बात साफ हुई की उनका सानिया मिर्जा के साथ तलाक हो चुका है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Mohammed Siraj: कौन है वो स्टारकिड, जिससे मोहम्मद सिराज का जोड़ा जा रहा है नाम? दोनों की उम्र में कितना है फासला

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 26 January 2025 at 21:18 IST