अपडेटेड 26 January 2025 at 16:23 IST
Mohammed Siraj: कौन है वो स्टारकिड, जिससे मोहम्मद सिराज का जोड़ा जा रहा है नाम? दोनों की उम्र में कितना है फासला
फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है जिन्हें देखकर फैंस हैरान हो गए हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

Mohammed Siraj: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया था। फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है जिन्हें देखकर फैंस हैरान हो गए हैं।
डीएसपी सिराज इन तस्वीरों में मशहूर गायिका आशा भोसले की की पोती जनाइ भोसले के साथ नजर आए। सिराज की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं। फैंस इन तस्वीरों को देखकर सिराज और जनाई का नाम जोड़ रहे हैं। इन तस्वीरों के वायरल होने के साथ ही आइए जानते हैं इन दोनों की उम्र में कितना है अंतर?
सिराज के साथ जनाइ भोसले की तस्वीरें हुईं वायरल
जनाइ ने मुंबई के बांद्रा में अपने 23वें जन्मदिन को सेलिब्रेट किया और जश्न की तस्वीरें शेयर कीं। इसके बाद सिराज और जनाइ की तस्वीर की सामने आई। ऐसे में उनकी डेटिंग की अफवाहों को भी हवा मिल गई। दोनों के फैंस को लग रहा है कि इनके बीच दोस्ती से भी कुछ ज्यादा पक रहा है। अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें जनाइ भोसले ने शेयर कीं। इन्हीं में से एक तस्वीर में जनाइ और सिराज एक-दूसरे को गर्मजोशी से मुस्कुराते हुए देख रहे हैं।
इन तस्वीरों में जनाइ की दादी आशा भोसले, अभिनेता जैकी श्रॉफ और क्रिकेटर सिद्धेश लाड और श्रेयस अय्यर भी नजर आ रहे हैं। हालांकि, फैंस सिराज और जनाइ की तस्वीर में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
Advertisement
सिराज और जनाइ की उम्र में कितना फर्क?
इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद फैंस दोनों के बीच डेट की बातें कर रहें हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने अभी इसके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और ना ही रिपब्लिक भारत इस तरह की किसी खबर की पुष्टि करता है। बात करें सिराज और जनाइ की उम्र में कितना अंतर है तो जनाई 23 साल की हैं जबकि मोहम्मद सिराज 30 साल के हैं। यानी जनाई अभी सिराज से 7 साल छोटी हैं।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 26 January 2025 at 16:23 IST