अपडेटेड 11 January 2026 at 18:17 IST

Neeraj Chopra: जब लकड़ी को भाला बना नीरज चोपड़ा ने हवा में फेंका, VIDEO देख फैंस बोले- ये तो रॉकेट है

Neeraj Chopra: दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है जिसमें वो एक लकड़ी को जैवलिन बनाकर हवा में फेंक रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Neeraj Chopra
Neeraj Chopra | Image: @neeraj____chopra/instagram

Neeraj Chopra: दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। ये वीडियो खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है। इसमें दिख रहा है कि कैसे नीरज एक लकड़ी को जैवलिन बनाकर उसे हवा में फेंक रहे हैं।

नीरज चोपड़ा एक जैवलिन थ्रो प्लेयर हैं जो कई इंटरनेशनल चैंपियनशिप में दूर तक भाला फेंककर भारत का नाम रोशन कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में मैदान से एक वीडियो शेयर किया है। हालांकि, इस बार उनके हाथ में भाला की जगह कुछ और है।

नीरज चोपड़ा ने भाला की जगह फेंकी लकड़ी

इस वीडियो में भले ही नीरज चोपड़ा मैदान पर थे लेकिन उनके कपड़े देखकर लग नहीं रहा था कि वो उस समय प्रैक्टिस कर रहे थे। ऐसे में जब उन्हें भाला नहीं दिखा तो उन्होंने अपने हाथ में एक लकड़ी उठा ली और निशाना लगाकर उसे ही हवा में फेंक दिया। 

अब उनके द्वारा अपलोड की गई ये कुछ सेकंड की क्लिप सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है। नीरज चोपड़ा ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में रॉकेट वाली इमोजी लगाई है। फैंस उनके इस पोस्ट पर धड़ाधड़ लाइक्स और कमेंट्स की बारिश कर रहे हैं। 

Advertisement

एक ने लिखा कि 'ये लकड़ी नहीं, रॉकेट है'। तो दूसरा कमेंट करता है कि ‘हमारा भाई लीजेंड है’। तीसरे यूजर ने लिखा- ‘ये सब उस लकड़ी की छड़ी से शुरू हुआ था’। एक ने ये भी कमेंट किया कि ‘नीरज ने ऐसे ही नहीं ओलपिंक में दो मेडल जीते हैं’।

अपने कोच से अलग हुए नीरज चोपड़ा 

नीरज चोपड़ा ने हाल ही में अपने कोच और दिग्गज जैवलिन थ्रोअर जान जेलेजनी से अलग होने का ऐलान कर दिया है। एक सीजन के बाद ही दोनों के रास्ते अलग हो गए। उन्होंने इसके पीछे की वजह तो नहीं बताई लेकिन ये जरूर कहा कि ये फैसला आपसी सहमति और सम्मानपूर्वक लिया गया है। बता दें कि जान जेलेजनी की गाइडेंस में ही नीरज ने पहली बार 90 मीटर का मार्क पार किया था। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः IND vs NZ ODI Series: न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में विराट कोहली के निशाने पर ये 4 रिकॉर्ड, टूटेगा इन दिग्गज खिलाड़ियों का महारिकॉर्ड

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 11 January 2026 at 18:17 IST