अपडेटेड 14 July 2024 at 23:19 IST
ज्योति रंधावा सीनियर स्विस ओपन में संयुक्त छठे स्थान पर
ज्योति रंधावा 50 साल से अधिक उम्र के गोल्फरों के लिए यूरोप के लीजेंड्स टूर के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे सीनियर स्विस ओपन के दूसरे दौर में छठे स्थान पर पहुंच गए।
- खेल समाचार
- 1 min read

Swiss Open: भारत के ज्योति रंधावा 50 साल से अधिक उम्र के गोल्फरों के लिए यूरोप के लीजेंड्स टूर के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे सीनियर स्विस ओपन के दूसरे दौर में 69 का कार्ड खेल कर संयुक्त छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।
इस 52 वर्षीय खिलाड़ी ने पहले दौर में 66 का कार्ड खेला था और दो दौर के बाद उनका कुल स्कोर 5 अंडर है। पहली बार लीजेंड्स टूर में खेल रहे रंधावा ने दूसरे दौर में दो बर्डी बनाई लेकिन इसके साथ एक बोगी भी की।
इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे एक अन्य भारतीय खिलाड़ी जीव मिल्खा सिंह ने पहले दौर में 68 का कार्ड खेला था लेकिन दूसरे दौर में वह अपने इस प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाए और 72 का कार्ड खेलने के कारण 29वें स्थान पर खिसक गए। उन्होंने दो बर्डी, एक ईगल, चार बोगी और एक डबल बोगी की। इंग्लैंड के एंड्रयू मार्शल (66-66) और ब्राजील के एडिलसन डा सिल्वा (64-68) संयुक्त बढ़त पर हैं।
Advertisement
ये भी पढ़ें- Wimbledon Tennis Tournament: वेकिच को हराकर पाओलिनी लगातार दूसरे ग्रैंडस्लैम फाइनल में | Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 14 July 2024 at 23:19 IST