अपडेटेड 25 March 2025 at 23:11 IST
जैस्मीन, सिमरनजीत कौर महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचीं
राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता जैस्मीन लम्बोरिया ने शानदार जीत के साथ अपना दबदबा कायम रखा। सिमरनजीत कौर सेमीफाइनल में पहुंच गईं।
- खेल समाचार
- 2 min read

राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता जैस्मीन लम्बोरिया ने शानदार जीत के साथ अपना दबदबा कायम रखा, जबकि अनुभवी सिमरनजीत कौर भी मंगलवार को यहां महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गईं।
सेना का प्रतिनिधित्व करने वाली जैस्मीन ने 57 किग्रा वर्ग में वापसी की है। उन्होंने दूसरे दौर में पांच मिनट से कम समय में तमिलनाडु की हन्ना जॉय पर आरएससी (रेफरी द्वारा मुकाबला रोकना) से जीत हासिल की। 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता ने अपने कद का फायदा उठाते हुए हन्ना को कोई मौका नहीं दिया।
उनकी बेहतरीन तकनीक और ताकतवर मुक्कों ने रेफरी को तीन बार हस्तक्षेप करने पर मजबूर किया जिसमें हन्ना को शुरुआती दौर में तीन स्टैंडिंग काउंट मिले और इसके बाद मुकाबला रोक दिया गया। विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता और ओलंपियन सिमरनजीत ने 65 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में रेलवे की प्राची पर सर्वसम्मत फैसले से जीत हासिल की।
मौजूदा चैंपियन अनामिका हुड्डा ने 51 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में दिल्ली की महक धर्रा पर 5-0 की सर्वसम्मत जीत दर्ज की। पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन तमिलनाडु की कलैवानी एस ने 51 किग्रा वर्ग में 2022 की युवा विश्व चैंपियन महाराष्ट्र की देविका घोरपड़े को 5-0 के सर्वसम्मत निर्णय से हराकर उलटफेर किया।
Advertisement
हेवीवेट वर्ग (80 किग्रा से अधिक) में दो बार की मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन रेलवे की नूपुर ने तमिलनाडु की जयश्री एस को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला उत्तर प्रदेश की इप्सिता विक्रम से होगा।
इप्सिता ने राजस्थान की चंदन चौधरी को सर्वसम्मति से हराया। पिछले सत्र की रजत पदक विजेता सोनू (एआईपी) भी उत्तर प्रदेश की सरिता राय पर 5-0 की सर्वसम्मति जीत से अंतिम चार में पहुंचने में सफल रहीं।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 25 March 2025 at 23:11 IST