अपडेटेड 25 March 2025 at 21:57 IST
श्रेयस अय्यर शतक के लिए तड़पते रह गए, शशांक सिंह ने एक गेंद खेलने नहीं दिया, आखिरी ओवर में गजब ड्रामा
PBKS vs GT: एक समय पर ऐसा लगा कि पंजाब किंग्स के लिए अपने डेब्यू मैच में श्रेयस अय्यर आसानी से शतक बना लेंगे, लेकिन आखिरी ओवर में गजब ड्रामा देखने को मिला।
- खेल समाचार
- 3 min read

Shreyas Iyer PBKS vs GT: आईपीएल में पहली बार पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में शानदार पारी खेली। पंजाब के नए कप्तान ने चौकों-छक्कों की बरसात कर 42 गेंदों पर 97 रन बनाए। एक समय पर ऐसा लगा कि पंजाब किंग्स के लिए अपने डेब्यू मैच में अय्यर आसानी से शतक बना लेंगे, लेकिन आखिरी ओवर में गजब ड्रामा देखने को मिला।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, शुभमन गिल के निर्णय पर पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने पानी फेरते हुए स्कोरबोर्ड पर 243 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। पंजाब ने स्कोरबोर्ड पर विशाल टारगेट तो सेट किया लेकिन एक कसक पूरी नहीं हो सकी। श्रेयस अय्यर 97 रन पर नाबाद रहे और शतक नहीं बना सके।
श्रेयस अय्यर शतक के लिए तड़पे
पंजाब किंग्स की बैटिंग पारी के 20वें ओवर में दिलचस्प ड्रामा देखने को मिला। श्रेयस अय्यर 97 के स्कोर पर थे और ड्रेसिंग रूम में हेड कोच रिकी पोंटिंग सहित सभी खिलाड़ी उनके शतक का इंतजार करने लगे। हालांकि, उनकी ये ख्वाहिश अधूरी रह गई, क्योंकि अंतिम ओवर में श्रेयस अय्यर को स्ट्राइक पर आने का मौका ही नहीं मिला। उनके साथ खेल रहे शशांक सिंह ने आखिरी ओवर में चौकों की बरसात कर दी, जिसकी वजह से श्रेयस अय्यर स्ट्राइक पर नहीं आ सके।
आखिरी ओवर में क्या हुआ?
गुजरात टाइटंस के लिए आखिरी ओवर मोहम्मद सिराज करने आए। शशांक सिंह ने पहली गेंद पर चौका जड़ दिया। दूसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर के पास स्ट्राइक लेने का मौका था, लेकिन वो खुद दो रन के लिए भाग गए। इसके बाद तो वो दूसरी छोर से बस शशांक सिंह की शानदार बल्लेबाजी देखते रह गए। शशांक ने लगातार 4 चौके जड़कर पंजाब किंग्स का स्कोर 243 तक पहुंचा दिया, लेकिन श्रेयस अय्यर का शतक मिस हो गया। बता दें कि स्टार बल्लेबाज आईपीएल में अभी तक 116 मुकाबले खेले हैं, लेकिन एक भी शतक नहीं जड़ा है। इस दौरान उन्होंने 22 अर्धशतक जरूर बनाए हैं।
Advertisement
शशांक सिंह ने खेली तूफानी पारी
श्रेयस अय्यर भले ही शतक से चूक गए, लेकिन बतौर कप्तान वो इसकी शिकायत नहीं करेंगे। आखिरी ओवरों में शशांक सिंह ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए पंजाब किंग्स को बड़े टोटल तक पहुंचा दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 275 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 16 गेंदों पर 44 रन बना दिए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
इसे भी पढ़ें: कौन हैं प्रियांश आर्य? IPL डेब्यू पर सिर्फ 23 गेंद खेल मचाया ऐसा कोहराम, टैलेंट देख फैंस करने लगे सलाम
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 25 March 2025 at 21:57 IST