अपडेटेड 2 March 2025 at 23:24 IST

ISL: स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री के गोल से BFC ने ईस्ट बंगाल की प्लेऑफ पहुंचने की उम्मीदें खत्म की

ईस्ट बंगाल की टीम के अब 23 मैच में 28 अंक हैं जिससे वह आठवें स्थान पर मौजूद है और उसका एक मैच बाकी है जिससे वह अधिकतम 31 अंक तक ही पहुंच सकती है।

Follow : Google News Icon  
Sunil Chhetri
Sunil Chhetri | Image: PTI

स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री के अंत में किए गए गोल की बदौलत बेंगलुरू एफसी ने रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में 1-1 से ड्रॉ खेलकर ईस्ट बंगाल एफसी की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म कर दीं।

ईस्ट बंगाल की टीम के अब 23 मैच में 28 अंक हैं जिससे वह आठवें स्थान पर मौजूद है और उसका एक मैच बाकी है जिससे वह अधिकतम 31 अंक तक ही पहुंच सकती है। जिससे वह मौजूदा छठे स्थान पर काबिज नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी (32) से भी पीछे रहेगी।

बेंगलुरु एफसी ने दूसरे हाफ में जोड़े गए अतिरिक्त समय में गोल कर ईस्ट बंगाल की प्लेऑफ उम्मीद तोड़ दी। छेत्री ने 90+1वें मिनट में गोल किया। ईस्ट बंगाल के लिए राफेल मेसी बाउली ने 11वें मिनट में गोल किया था।

इसे भी पढ़ें: अब कैसे होगा सेमीफाइनल? पाकिस्तान ने जिस स्टेडियम पर खर्च किए 500 करोड़, वहां छत से टपक रहा पानी, VIDEO वायरल

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 2 March 2025 at 23:24 IST