अपडेटेड 2 March 2025 at 23:00 IST

अब कैसे होगा सेमीफाइनल? पाकिस्तान ने जिस स्टेडियम पर खर्च किए 500 करोड़, वहां छत से टपक रहा पानी, VIDEO वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि महज चंद घंटे की बारिश ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम का हाल बुरा कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
pakistan 500 crores renovation waste as lahore gaddafi stadium leak after rain
बारिश ने खोल दी पाकिस्तान की पोल | Image: X

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान ने बड़े-बड़े दावे किए थे। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, उनके सारे दावे फेल होने लगे। 29 सालों के लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान में आईसीसी इवेंट का आयोजन हो रहा है। उम्मीद थी कि मोहम्मद रिजवान की टीम टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाकर अपने फैंस को खुश करेगी, लेकिन रिजवान एंड कंपनी ने उन्हें धोखा दे दिया। महज 6 दिनों में पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि उन्होंने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के रेनोवेशन पर लगभग 500 करोड़ पाकिस्तानी रुपये खर्च किए हैं, लेकिन थोड़ी देर की बारिश ने पाकिस्तान को दुनियाभर की नजरों में पानी-पानी कर दिया। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है जिसमें देख सकते हैं कि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बारिश के बाद कितना बुरा हाल है।

बारिश ने खोल दी पाकिस्तान की पोल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि महज चंद घंटे की बारिश ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम का हाल बुरा कर दिया है। वहां के लोकल मीडिया चैनल ने इसका पर्दाफाश कर दिया। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि स्टेडियम के बाथरूम के छत से पानी टपक रहे हैं। स्टेडियम का छत भी लीक कर रहा है।

चौंकाने वाली बात ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ये दावा किया था कि उसने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के रेनोवेशन में लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च किए थे। बता दें कि इसी स्टेडियम में 5 मार्च को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच होना है। खिलाड़ियों के लिए सुरक्षा और तैयारी हो जाएगी, लेकिन जो फैंस मैच देखने आएंगे, उनका क्या होगा इसका भगवान ही मालिक हैं। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: वरुण चक्रवर्ती के 'चक्रवात' में बर्बाद हुआ न्यूजीलैंड, सेमीफाइनल में स्वैग से एंट्री, किससे होगा मुकाबला?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 2 March 2025 at 23:00 IST