अपडेटेड 12 March 2025 at 22:16 IST
ISL: हैदराबाद एफसी और केरला ब्लास्टर्स एफसी का मैच बराबरी पर छूटा
हैदराबाद एफसी और केरल ब्लास्टर्स एफसी के बीच बुधवार को यहां खेला गया इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा।
- खेल समाचार
- 1 min read

हैदराबाद एफसी और केरल ब्लास्टर्स एफसी के बीच बुधवार को यहां खेला गया इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा।
डुसान लैगेटर ने सातवें मिनट में गोल कर केरल ब्लास्टर्स एफसी को बढ़त दिला दी लेकिन पहले हाफ के आखिरी क्षणों (45वें मिनट) में सौरव कुमार के ‘बाइसाइकिल’ गोल से घरेलू टीम बराबरी करने में सफल रही।
हैदराबाद एफसी 52वें मिनट में बढ़त बनाने का आसान मौका चूक गयी जब ब्राजील के स्ट्राइकर आंद्रे अल्बा पेनल्टी किक को गोल में नहीं बदल सके। यह जीएमसी बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम में खेला गया मौजूदा सत्र का आखिरी लीग मैच था। हैदराबाद के मिडफील्डर आयुष अधिकारी को दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
केरल ब्लास्टर्स एफसी 24 मैचों में आठ जीत, पांच ड्रा और 11 हार से 29 अंक लेकर तालिका में नौवें से आठवें स्थान पर आ गई जबकि हैदराबाद एफसी 23 मैचों में चार जीत, छह ड्रा और 14 हार से 18 अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में 12वें स्थान पर बरकरार है।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा फिर बनेंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान? हार्दिक पांड्या पर लगा बैन, IPL 2025 में होगा बड़ा बदलाव!
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 March 2025 at 22:16 IST