अपडेटेड 8 March 2025 at 22:58 IST
Indian Super League: नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने ईस्ट बंगाल को 4-0 से हराया
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की इस सत्र में 24 मैच में यह दसवीं जीत है जिससे उसके कुल 38 अंक हो गए हैं। उसकी टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है।
- खेल समाचार
- 1 min read

मोरक्को के फारवर्ड अलाएद्दीन अजाराय के दो गोल की मदद से नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने दूसरे हाफ में चार गोल करके शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में ईस्ट बंगाल को 4-0 से हरा दिया।
नेस्टर अल्बियाच ने 59वें मिनट में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की तरफ से पहला गोल किया। इसके बाद अजाराय ने 66वें और 79वें मिनट में गोल किए जबकि मोहम्मद बेमामर ने 86वें मिनट में स्कोर 4-0 कर दिया।
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की इस सत्र में 24 मैच में यह दसवीं जीत है जिससे उसके कुल 38 अंक हो गए हैं। उसकी टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। यह इस सत्र में आठवां मैच था जिसमें नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने तीन या अधिक गोल किए। उसकी टीम ने शिलांग में आईएसएल में अपनी पहली जीत भी हासिल की।
इसे भी पढ़ें: IND vs NZ: फाइनल से पहले टेंशन? अरे डरिए मत... कोहली-रोहित नहीं भी चले तो ये 3 खिलाड़ी बना देंगे चैंपियन!
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 8 March 2025 at 22:58 IST