अपडेटेड 8 March 2025 at 22:00 IST

IND vs NZ: फाइनल से पहले टेंशन? अरे डरिए मत... कोहली-रोहित नहीं भी चले तो ये 3 खिलाड़ी बना देंगे चैंपियन!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने अब तक 4 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। फाइनल में भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से है। ये मुकाबला दुबई में होगा।

Follow : Google News Icon  
india vs new zealand champions trophy final shreyas iyer hardik varun chakravarthy will be key
फाइनल से पहले टेंशन! रोहित-कोहली नहीं चले तो कौन बनाएगा चैंपियन? | Image: BCCI

IND vs NZ, Champions Trophy Final: रामानंद सागर के 'रामायण' का वो गाना तो याद ही होगा- 'यही रात अंतिम, यही रात भारी, बस एक रात की अब कहानी है सारी।' करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस पर फिलहाल ये लाइन बिल्कुल सटीक बैठ रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर फैंस जितने उत्साहित हैं, उतने ही चिंतित भी। अब टेंशन होना भी लाजमी है। आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की टीम कई बार भारत को झटका दे चुकी है। ऊपर से दो साल पहले 50-ओवर वर्ल्ड कप के फाइनल में जो हुआ, उसे कौन भूल सकता है।

रोहित शर्मा ने बिना किसी रुकावट के फाइनल तक का तो सफर तय कर लिया है, लेकिन असली इम्तेहान तो होना अभी बाकी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने अब तक 4 मैच खेले हैं और सभी में शानदार जीत हासिल की है। ग्रुप स्टेज में जब उनका सामना न्यूजीलैंड से हुआ तो भी टीम इंडिया भारी पड़ी थी। भारतीय टीम ने कीवी को 44 रन से हराया था।

फाइनल से पहले टेंशन?

रविवार, 9 मार्च को दुबई में होने वाले अहम मैच से पहले फैंस को इस बात का डर सता रहा होगा कि क्या हुआ अगर विराट कोहली नहीं चले तो? रोहित भी आउट हो गए तो? उन तमाम फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि टीम इंडिया में इस वक्त कई मैच विनर मौजूद हैं। आइए नजर डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जो भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीता सकते हैं।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer):

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक भले ही विराट कोहली ने सारी सुर्खियां बटोर ली है, लेकिन टीम इंडिया को जिताने में श्रेयस अय्यर का भी अहम योगदान रहा है। नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए उन्होंने विरोधी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए ग्रुप मैच में भी जब रोहित-कोहली और गिल सस्ते में पवेलियन लौट गए थे, तब अय्यर ने मोर्चा संभालते हुए 79 रनों की कीमती पारी खेली थी। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अभी तक 4 पारियों में 48.75 की औसत से खेलते हुए 195 रन बनाए हैं। वहीं जब बात न्यूजीलैंड की आती है तो श्रेयस अय्यर और खतरनाक साबित होते हैं। दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ने ब्लैककैप्स के खिलाफ 9 मुकाबलों में 563 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक भी शामिल है।

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy):

Advertisement

भारत के खिलाफ फाइनल मैच से पहले ही न्यूजीलैंड का खेमा वरुण चक्रवर्ती से डरा हुआ है। जब ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई थी तब चक्रवर्ती के चक्रव्यूह में एक के बाद एक कीवी बल्लेबाज फंसते चले गए थे। भारतीय मिस्ट्री स्पिनर ने अपने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya):

भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने ठीक ही कहा, 'हार्दिक पांड्या के कारण ऐसा लगता है कि टीम इंडिया 11 नहीं बल्कि 12 खिलाड़ियों के साथ खेलती है। हार्दिक प्लेइंग इलेवन में बैलेंस लेकर आते हैं। उन्हीं के कारण रोहित शर्मा 4 स्पिनरों को जगह दे रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जब भी टीम को जरूरत पड़ी है हार्दिक ने निराश नहीं किया है। चाहे गेंद हो या बल्ला, स्टार ऑलराउंडर टीम के लिए अहम साबित होते रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में भी हार्दिक पांड्या से ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

इसे भी पढ़ें: IND vs NZ: गंभीर चलेंगे आखिरी चाल! न्यूजीलैंड को हराने का प्लान तैयार, प्लेइंग XI में होगा बड़ा बदलाव?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 8 March 2025 at 22:00 IST