sb.scorecardresearch

Published 21:54 IST, October 7th 2024

भारत अगले साल डेविस कप विश्व ग्रुप एक प्ले ऑफ में टोगो से भिड़ेगा

अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) द्वारा सोमवार को यहां निकाले ड्रॉ के अनुसार भारत अगले साल 31 जनवरी से दो फरवरी के बीच होने वाले डेविस कप विश्व ग्रुप एक प्ले ऑफ में टोगो के खिलाफ खेलेगा।

Follow: Google News Icon
  • share
India Davis Cup Beat Pakistan
भारत ने डेविस कप में पाकिस्तान को हराया | Image: X@AITA__Tennis

Davis Cup: अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) द्वारा सोमवार को यहां निकाले ड्रॉ के अनुसार भारत अगले साल 31 जनवरी से दो फरवरी के बीच होने वाले डेविस कप विश्व ग्रुप एक प्ले ऑफ में टोगो के खिलाफ खेलेगा।

ड्रॉ में विश्व ग्रुप एक और दो दोनों के प्ले ऑफ मुकाबलों को शामिल किया गया। इसमें 52 देश 31 जनवरी और एक फरवरी या एक और दो फरवरी को घरेलू तथा विरोधी के मैदान पर होने वाले प्रारूप के तहत 26 मुकाबलों में आमने-सामने होंगे। इसमें 26 देश विश्व ग्रुप एक प्ले ऑफ जबकि अन्य 26 देश में विश्व ग्रुप दो प्ले ऑफ में हिस्सा लेंगे।

भारत विश्व ग्रुप एक प्ले ऑफ में हिस्सा लेगा और मुकाबले की तारीख मेजबान देश तय करेगा। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि भारतीय टीम स्वदेश में खेलेगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘यह हमारी टीम के लिए घरेलू मुकाबला होगा।’’ भारत ने फरवरी में इस्लामाबाद में 2024 के प्ले ऑफ में पाकिस्तान को 4-0 से हराकर विश्व ग्रुप एक के लिए क्वालीफाई किया था। हालांकि भारतीय टीम सितंबर में स्टॉकहोम में स्वीडन से हार गई और 2025 सत्र के लिए फिर से ग्रुप एक प्ले ऑफ में पहुंच गई।

डेविस कप की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार भारत और टोगो के बीच मुकाबले के लिए मैदान का चुनाव बाद में लॉटरी के जरिए किया जाएगा। प्रतियोगिता प्रारूप के तहत यदि एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने वाले देश पहले कभी नहीं भिड़े हैं या आखिरी बार 1970 से पहले आपस में खेले थे या वे आखिरी बार किसी तटस्थ स्थान पर एक-दूसरे के खिलाफ खेले थे तो मेजबान का चुनाव लॉटरी द्वारा किया जाता है। भारत अब तक डेविस कप नहीं जीत पाया है। वह तीन बार - 1966, 1974 और 1987 में उपविजेता रहा है।

ये भी पढ़ें- त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स ने मुंबा मास्टर्स को हराया | Republic Bharat

Updated 21:54 IST, October 7th 2024