अपडेटेड 7 October 2024 at 21:49 IST
त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स ने मुंबा मास्टर्स को हराया
मौजूदा चैंपियन त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स ने टेक महिंद्रा ग्लोबल शतरंज लीग के पांचवें दिन सोमवार को यहां शुरुआती मैच में अपग्रेड मुंबा मास्टर्स पर 10-8 से जीत हासिल की। अलीरेजा फिरोजा ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए टूर्नामेंट में पांचवीं जीत हासिल की।
- खेल समाचार
- 2 min read

Chess: मौजूदा चैंपियन त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स ने टेक महिंद्रा ग्लोबल शतरंज लीग के पांचवें दिन सोमवार को यहां शुरुआती मैच में अपग्रेड मुंबा मास्टर्स पर 10-8 से जीत हासिल की।अलीरेजा फिरोजा ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए टूर्नामेंट में पांचवीं जीत हासिल की।
दोनों टीमों के पहले मुकाबले में कॉन्टिनेंटल किंग्स ने सफेद मोहरों से खेलते हुए फिरोजा, वेई यी और वेलेंटीना गुनिना की जीत के साथ मुंबा को 12-3 से हराया था। इस मैच में मुंबा मास्टर्स के पास सफेद मोहरों से खेलने का मौका था।
मुंबा के मैक्सिम वाचिएर-लाग्रेव ने फिरोजा से अपनी पिछली हार का बदला लेने की कोशिश की लेकिन उन्हें रणनीतिक गल्तियों का खामियाजा उठाना पड़ा। विदित गुजराती ने वेई यी को हराकर मुंबा मास्टर्स को बराबरी दिला दी। एलेक्जेंड्रा कोस्टेनीयुक ने कोनेरू हम्पी को हराकर कॉन्टिनेंटल किंग्स को बढ़त बढ़ा दी, लेकिन हरिका द्रोणावल्ली ने गुनिना को हराकर मुंबा को मैच में वापस ला दिया।
कॉन्टिनेंटल किंग्स के पास 9-7 की बढ़त थी और मैच के परिणाम का फैसला युवा खिलाड़ियों के बोर्ड पर होना था। मुंबा के रौनक साधवानी ने जावोखिर सिंदारोव के खिलाफ बेहतर स्थिति में होने के बावजूद मुकाबला ड्रॉ करने पर सहमति जता दी जिससे कॉन्टिनेंटल किंग्स की 10-8 से जीत पक्की हो गई।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 7 October 2024 at 21:49 IST