अपडेटेड 25 March 2025 at 22:39 IST

भारत और बांग्लादेश ने 2027 एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर में गोलरहित ड्रॉ खेला

भारत जैसी शुरूआत की उम्मीद कर रहा था, वैसी नहीं कर पाया और उसने तीसरे दौर के क्वालीफाइंग मैच में बांग्लादेश की फुटबॉल टीम से गोल रहित ड्रॉ खेला।

Follow : Google News Icon  
Indian Football
Indian Football | Image: X/@IndianFootball

भारत जैसी शुरूआत की उम्मीद कर रहा था, वैसी नहीं कर पाया और उसने मंगलवार को यहां 2027 एएफसी एशियाई कप के तीसरे दौर के क्वालीफाइंग मैच में बांग्लादेश की फुटबॉल टीम से गोल रहित ड्रॉ खेला। बांग्लादेश पहले हाफ में थोड़ी बेहतर थी लेकिन उसे कोई स्पष्ट मौका नहीं मिला, उसने इस दौरान थोड़े अधिक आक्रामक मूव और कॉर्नर किक हासिल किए।

लेकिन भारत ने अगले 45 मिनट में काफी बेहतर प्रदर्शन किया जिससे बांग्लादेश पर काफी दबाव बढ़ गया, लेकिन मौके बहुत कम थे। भारत के गोलकीपर विशाल कैथ ने 12वें मिनट में गलती कर दी और उन्होंने गेंद को विपक्षी खिलाड़ी की ओर मार दी। मोहम्मद रिदोय ने मौके का फायदा उठाते हुए डिफ्लेक्शन से गेंद को खुले नेट में भेज दिया लेकिन सुभाषिश बोस गोल लाइन पर इसे रोकने में सफल रहे।

भारत को सबसे अच्छा मौका 31वें मिनट में मिला, लेकिन लिस्टन कोलाको के क्रॉस पर उदांता सिंह का हेडर बांग्लादेश के गोलकीपर मितुल मार्मा को चकमा देने में विफल रहा। भारत के लिए दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन करते हुए बोस ने एक दूर से शानदार प्रयास किया, हालांकि 68वें मिनट में यह बांग्लादेश के गोलकीपर को चकमा देकर गोल करने से चूक गया।

पांच मिनट बाद फारुख चौधरी का दाहिने पैर से लगाया शॉट बांग्लादेशी डिफेंडर से डिफ्लेक्ट होने के बाद थोड़ा दूर चला गया। 84वें मिनट में स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने बांग्लादेश के बॉक्स के अंदर एक फ्री हेडर हासिल किया लेकिन उनका प्रयास सफल नहीं हो सका। बांग्लादेश के मिडफील्डर हमजा चौधरी इस समय इंग्लिश प्रीमियर लीग की टीम लीसेस्टर सिटी से ‘लोन’ पर शेफील्ड यूनाइटेड के लिए खेल रहे हैं। वह मैच के अधिकांश भाग में कुछ खास नहीं कर पाए।

Advertisement

भारत ने इससे पहले 19 मार्च को अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में मालदीव को 3-0 से हराया था जिसमें करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने राष्ट्रीय टीम में वापसी की थी जबकि यह कोच मनोलो मारक्वजेत की बतौर मुख्य कोच पहली जीत थी।

दोनों टीमें 18 नवंबर को बांग्लादेश में फिर से आमने-सामने होंगी। हालांकि भारत का अगला क्वालीफाइंग राउंड मैच 10 जून को कोवलून में हांगकांग के खिलाफ होगा। भारत को 2027 एशियाई कप क्वालीफाइंग तीसरे दौर के ग्रुप सी में बांग्लादेश, हांगकांग और सिंगापुर के साथ रखा गया है। घरेलू और प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान पर होने वाले छह मैच के बाद केवल शीर्ष टीम ही महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करती है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर शतक के लिए तड़पते रह गए, शशांक सिंह ने एक गेंद खेलने नहीं दिया, आखिरी ओवर में गजब ड्रामा

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 25 March 2025 at 22:39 IST