sb.scorecardresearch

Published 23:22 IST, August 29th 2024

दीक्षा डागर ने महिला आयरिश ओपन में अच्छी शुरूआत की

भारतीय महिला गोल्फर दीक्षा डागर ने यहां 2024 केपीएमजी महिला आयरिश ओपन के शुरूआती दौर में एक अंडर 72 का कार्ड खेला।

Follow: Google News Icon
  • share
Indian golfer Diksha Dagar
Indian golfer Diksha Dagar | Image: PTI

Golf News: भारतीय महिला गोल्फर दीक्षा डागर (Diksha Dagar) ने यहां 2024 केपीएमजी महिला आयरिश ओपन (Womens Irish Open) के शुरूआती दौर में एक अंडर 72 का कार्ड खेला। दीक्षा पहले 12 होल में चार अंडर पर थी लेकिन अंतिम छह होल में तीन बोगी लगा बैठी।

पहला दौर अभी जारी था लेकिन तब तक दीक्षा संयुक्त 31वें स्थान पर बनी हुई हैं।

अन्य भारतीयों में प्रवणी संयुक्त 12वें स्थान पर बनी हुई हैं। त्वेसा मलिक ने तीन ओवर 76 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 101 और रिद्धिमा दिलावड़ी सात ओवर 80 के कार्ड से संयुक्त 132वें स्थान पर बनी हुई हैं।

ये भी पढ़ें- बालाजी और युकी अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे | Republic Bharat
 

Updated 23:22 IST, August 29th 2024