अपडेटेड 29 August 2024 at 14:24 IST

बालाजी और युकी अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे

भारत के युगल खिलाड़ियों एन श्रीराम बालाजी और युकी भांबरी ने अमेरिकी ओपन पुरूष युगल वर्ग में अपने अपने जोड़ीदारों के साथ पहले दौर के मुकाबले जीत लिये हैं।

Follow : Google News Icon  
US Open
Balaji and Yuki reached the second round of US Open with their respective partners | Image: AP

भारत के युगल खिलाड़ियों एन श्रीराम बालाजी और युकी भांबरी ने अमेरिकी ओपन पुरूष युगल वर्ग में अपने अपने जोड़ीदारों के साथ पहले दौर के मुकाबले जीत लिये हैं । बालाजी और अर्जेंटीना के गुइडो एंड्रियोजी ने न्यूजीलैंड के मार्कस डेनियल और मैक्सिको के मिगुल रेयेस वारेला को 5 . 7, 6 . 1, 7 . 6 से हराया ।

युकी और फ्रांस के अलबानो ओलिवेत्ती ने स्थानीय वाइल्ड कार्डधारी रियान सेजेरमैन और पैट्रिक टी को 6 . 3, 6 . 4 से मात दी । अब उनका सामना अमेरिका के आस्टिन क्राइसेक और नीदरलैंड के जीन जूलियन रोजर से होगा ।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान के दिल में छेद, हुई सर्जरी, हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 29 August 2024 at 14:24 IST