अपडेटेड 12 August 2025 at 09:47 IST

शादी करने जा रहे हैं 5 बच्चों के पिता Cristiano Ronaldo, 8 साल डेटिंग के बाद की सगाई

फुटबॉल के दिग्गज और 5 बच्चों के पिता Cristiano Ronaldo ने जॉर्जिना रोड्रिग्स के साथ सगाई कर ली है। दोनों एक-दूसरे को करीब 8 साल से डेट कर रही थे।

Follow : Google News Icon  
Cristiano Ronaldo And Georgina Rodriguez Engagement
Cristiano Ronaldo ने की सगाई | Image: instagram/georginagio

Cristiano Ronaldo Engagement : दिग्गज पुर्तगाल और अल-नासर स्ट्राइकर और 5 बच्चों के पिता क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। महान फुटबॉलर ने आखिरकार 8 साल गर्लफ्रेंड और पार्टनर जॉर्जीना रोड्रिगेज के साथ सगाई कर ही ली। 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की सगाई की खबरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। जॉर्जिना ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने सगाई की अंगूठी दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। रोनाल्डो और जॉर्जीना एक-दूसरे को करीब 8 साल से डेट कर रहे हैं। फुटबॉल के दिग्गज की पार्टनर ने सोशल मीडिया पर एक चमकदार अंगूठी दिखाते हुए क्रिस्टियानो को भी फोटो में टैग किया है।  मॉडल-इन्फ्लुएंसर जॉर्जीना ने अपने हाथ में हीरे की रिंग पहनी हुई तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। 

2016 से कर रहे डेट

ये तस्वीर उन्होंने सऊदी अरब के रियाद से पोस्ट की है। रोनाल्डो और रोड्रिगेज 2016 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्जीना दोनों के बच्चे भी हैं। इसके अलावा, जॉर्जीना ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें एक भव्य आयोजन दिखाया गया। कपल ने फ्रेंडशिप डे के मौके पर कुछ करीबी दोस्तों की मेजबानी की थी, जिससे सुपरस्टार फुटबॉलर की अपनी प्रेमिका से सगाई की अटकलों को बल मिला था।

ये भी पढ़ें: ‘जब मैं बोलता हूं तो चुप रहो…’; War 2 के प्री-रिलीज इवेंट में जूनियर एनटीआर ने फैन पर खोया आपा, किस बात पर भड़के सुपरस्टार?

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 12 August 2025 at 09:47 IST