अपडेटेड 12 August 2025 at 08:55 IST
‘जब मैं बोलता हूं तो चुप रहो…’; War 2 के प्री-रिलीज इवेंट में जूनियर एनटीआर ने फैन पर खोया आपा, किस बात पर भड़के सुपरस्टार?
Jr NTR Angry Video: हाल ही में हैदराबाद में फिल्म ‘वॉर 2’ का एक इवेंट हुआ था जिसमें जूनियर एनटीआर को एक फैन पर भड़कते हुए देखा गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Jr NTR Angry Video: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अपने धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी फिल्म ‘वॉर 2’ दुनियाभर में 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। टीम इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही। हाल ही में हैदराबाद में फिल्म का एक इवेंट हुआ था जिसमें जूनियर एनटीआर को एक फैन पर भड़कते हुए देखा गया।
इसका एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि कैसे RRR स्टार ‘वॉर 2’ के प्री-रिलीज इवेंट में कुछ बोल रहे थे लेकिन पीछे से एक फैन बार-बार चिल्लाते हुए उन्हें डिस्टर्ब कर रहा था। वो फैन अपने स्टार को देखकर काफी उत्साहित हो गया था।
‘वॉर 2’ के इवेंट में आगबबूला हुए जूनियर एनटीआर
जूनियर एनटीआर को बार-बार डिस्टर्ब किए जाने पर गुस्सा आ गया। उन्होंने तुरंत उस फैन से चिल्लाने को मना कर दिया और कहा कि वो शांत रहें। इसका जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा है कि कैसे टॉलीवुड स्टार बोलते हैं- "भाई, क्या मैं चला जाऊं? चला जाऊं मैं? मैंने आपसे क्या कहा था? जब मैं बोलूं तो शांत रहना। माइक रखकर स्टेज से जाने में मुझे एक सेकंड भी नहीं लगेगा। क्या मैं बोल लूं अब? शांत रहो'।
ऋतिक रोशन से कंपेयर किए जाने पर जूनियर एनटीआर
इस दौरान, जूनियर एनटीआर ने फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन से कंपेयर किए जाने पर भी रिएक्ट किया है। दोनों स्टार्स को हाल ही में ‘वॉर 2’ के सॉन्ग ‘जनाब-ए-आली’ में डांस का तड़का लगाते देखा गया था जिसके बाद फैंस उनकी तुलना करने लगे थे।
Advertisement
अब इसपर साउथ एक्टर ने कहा- “ऐसी तुलनाएं फैंस को गुमराह कर सकती हैं। मेरा मानना है कि दो अच्छे डांसर एक-दूसरे को पूरा करते हैं, ये फेस-ऑफ नहीं था जैसा कि दिखाया जा रहा है। मैं चाहता हूं कि आप सभी इस शानदार चार्टबस्टर गाने को एंजॉय करें। ऋतिक रोशन देश के सबसे महान डांसरों में से एक हैं।”
ये भी पढे़ंः War 2 पर भारी पड़ी 10 साल से अटकी ये फिल्म, बंगाल में एडवांस बुकिंग में धड़ाधड़ बेचे टिकट
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 August 2025 at 08:55 IST