अपडेटेड 12 August 2025 at 08:16 IST
War 2 पर भारी पड़ी 10 साल से अटकी ये फिल्म, बंगाल में एडवांस बुकिंग में धड़ाधड़ बेचे टिकट
Dhumketu Vs War 2: 'वॉर 2' और 'कुली' की रिलीज के बावजूद बंगाल के कुछ शहरों में 'धूमकेतु' के एडवांस बुकिंग में टिकट तेजी से बिक रहे हैं या लगभग सोल्ड आउट हो चुके हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Dhumketu Vs War 2: बड़े पर्दे पर 14 अगस्त को दो बड़ी फिल्मों का टकराव होने वाला है। पहली है ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' और दूसरी रजनीकांत स्टारर 'कुली' है। जहां दोनों की स्क्रीन्स शेयरिंग को लेकर क्लैश देखने को मिल रहा है। वहीं, पश्चिम बंगाल में बंगाली फिल्म 'धूमकेतु' आउट ऑफ सिलेबस आकर दोनों फिल्मों को टफ कंपटीशन दे रही है।
बॉलीवुड हंगामा ने एक सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि कैसे ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ की रिलीज के बावजूद बंगाल के कुछ शहरों में 'धूमकेतु' के टिकट एडवांस बुकिंग में तेजी से बिक रहे हैं या लगभग सोल्ड आउट हो चुके हैं, खासतौर पर कोलकाता जैसे शहर में।
बंगाल में 'वॉर 2' को 'धूमकेतु' ने दी कड़ी टक्कर
रिपोर्ट में ट्रेड सूत्र ने आगे जानकारी दी कि “11 अगस्त की सुबह 9:00 बजे तक 'धूमकेतु' के लगभग 18,000 टिकट बिक चुके थे और हर घंटे के साथ यह नंबर बढ़ ही रहा है। जबकि 'वॉर 2' के पश्चिम बंगाल में लगभग 5000 टिकट ही बिके हैं।”
'वॉर 2' बनाने वाली यशराज फिल्म्स की कोशिश है कि हिंदी भाषी क्षेत्र के सिनेमाघरों में ज्यादा से ज्यादा फिल्म की स्क्रीनिंग हो लेकिन बंगाल में ‘धूमकेतु’ की एडवांस बुकिंग को मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए उसने कुछ थिएटर को शो-शेयरिंग की अनुमति दे दी है।
Advertisement
10 साल बाद रिलीज हो रही 'धूमकेतु'
बंगाली फिल्म 'धूमकेतु' में राज्य के कई मशहूर कलाकारों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखा जाएगा। इनमें देव, सुभाश्री गांगुली, परमब्रत चटर्जी, चिरंजीत चक्रवर्ती जैसे कलाकार नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म की शूटिंग लगभग 10 साल पहले शुरू हुई थी और जनवरी 2017 तक पूरी हो गई थी। हालांकि, बार-बार रुकावटें आने के कारण ये रिलीज अब 2025 में हो रही है।
रिपोर्ट में आगे लिखा है कि कैसे सालों से अटकी फिल्में आमतौर पर समय के साथ अपनी अपील खो देती हैं लेकिन 'धूमकेतु' के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ। ये पता होने के बावजूद कि ये 10 साल पहले बनी थी, दर्शक अभी भी इसे देखने के लिए थिएटर जाना चाहते हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 August 2025 at 08:16 IST