Published 22:47 IST, September 14th 2024
सत्रह साल की अनमोल ने बेल्जियम में अपना पहला एकल अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता
भारत की 17 वर्षीय अनमोल खरब ने बेल्जियम अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के चुनौतीपूर्ण फाइनल में महिला एकल में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता।
Badminton: भारत की 17 वर्षीय अनमोल खरब ने शनिवार को यहां बेल्जियम अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के चुनौतीपूर्ण फाइनल में डेनमार्क की अमाली शुल्ज को हराकर महिला एकल में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता।
क्वालीफाइंग चरण से मुख्य दौर में जगह बनाने वाली अनमोल ने 59 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में सातवीं वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी पर 24-22, 12-21, 21-10 से जीत दर्ज की। यह टूर्नामेंट ‘इंटरनेशनल चैलेंजर’ कार्यक्रम का हिस्सा है।
उन्होंने इससे पहले शुक्रवार को सेमीफाइनल में डेनमार्क की एक अन्य खिलाड़ी इरिना अमालि एंडरसन को हराया था। फरीदाबाद के रहने वाली अनमोल 2024 बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल थी। वह मौजूदा समय में विश्व रैंकिंग में 222वें स्थान पर हैं।
ये भी पढ़ें-HOCKEY: भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से रौंदा, कप्तान हरमनप्रीत ने दागे दोनों गोल | Republic Bharat
Updated 22:47 IST, September 14th 2024