अपडेटेड 10 December 2025 at 22:30 IST
शादी टूटने के बाद पहली बार स्पॉट हुईं Smriti Mandhana, इन्हें लगाया गला, बताया किससे करती हैं सबसे ज्यादा प्यार? VIDEO
Smriti Mandhana: पलाश मुच्छल से शादी कैंसिल होने के बाद स्मृति मंधाना पहली बार दिल्ली में स्पॉट हुई। यहां उन्होंने एक इवेंट में शिरकत की। इस दौरान मंधाना ने बताया कि वो कौन सी चीज हैं, जिससे वो सबसे ज्यादा प्यार करती हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Smriti Mandhana news: टीम इंडिया की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। वो पलाश मुच्छल संग सात फेरे लेने वाली थीं, लेकिन अब उनकी शादी कैंसिल हो चुकी हैं। शादी टूटने के बाद स्मृति आज, 10 दिसंबर को पहली बार कैमरे के सामने नजर आईं। वो दिल्ली के एक कार्यक्रम में पहुंचीं। इस दौरान वो क्रिकेट को लेकर अपने प्यार और जुनून को लेकर बात की।
स्मृति मंधाना की शादी ने बीते दिनों खूब चर्चाएं बटोरीं। वो और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल 23 नवंबर को सात फेरे लेने वाले थे, लेकिन शादी वाले दिन कुछ ऐसा हुआ कि पहले उनकी शादी टली। फिर स्मृति ने शादी के टूटने का ऐलान कर दिया। इस बीच पलाश पर उनको धोखा देने के आरोप लगे।
स्मृति ने लगाया हरमनप्रीत को गले
स्मृति ने इन आरोपों पर तो खुलकर कुछ नहीं कहा है। हालांकि इस बीच क्रिकेटर को आज नई दिल्ली में स्पॉट किया गया। शादी टूटने के बाद वो पहली बार किसी इवेंट में पहुंची। वो दिल्ली में जब स्पॉट हुई तो उन्हें साथी क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर को गले लगाते देखा गया।
जिंदगी में क्रिकेट से ज्यादा किसी चीज से प्यार नहीं- स्मृति
इसके बाद स्मृति Amazon Smbhav Summit 2025 में शिरकत की। यहां उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मुझे जिंदगी में क्रिकेट से ज्यादा किसी चीज से प्यार है। जब आप बैटिंग करने जाते हैं या अपने देश को रिप्रेजेंट करते हैं, अगर आपके मन में कोई और बात चल रही हो। जब आप जर्सी पहनते हैं, तो आप बस इंडिया को रिप्रेजेंट करना और वह मैच जीतना चाहते हैं।"
Advertisement
क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने आगे कहा, "सबसे बड़ा मोटिवेशन तब होता है जब आप जर्सी पहनते हैं और उस पर इंडिया लिखा होता है। जब आप जर्सी पहनते हैं तो आप अपनी सारी प्रॉब्लम एक तरफ रख देते हैं और बस मैदान पर होते हैं क्योंकि आपकी एक जिम्मेदारी होती है। आप अपने देश को रिप्रेजेंट करने वाले 2 बिलियन लोगों में से एक हैं और यह आपके लिए इतना काफी है कि आप उस रेजर शार्प फोकस के साथ वह करें जो आप करना चाहते हैं।"
मैदान पर लौटेंगी मंधाना
स्मृति मंधाना जल्द क्रिकेट के मैदान पर भी लौटने वाली हैं। 21 दिसंबर से भारत और श्रीलंका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसमें मंधाना भी खेलती दिखेंगी। सीरीज के मुकाबले विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 10 December 2025 at 22:30 IST