अपडेटेड 11 March 2025 at 21:30 IST

इसी वजह से तो पाकिस्तान क्रिकेट ICU में है, आगबबूला होकर अफरीदी ने निकाली भड़ास, इस खिलाड़ी को जमकर लताड़ा

शाहिद अफरीदी शादाब खान की वापसी से खुश नहीं हैं। उन्होंने PCB को फटकार लगाते हुए यहां तक कह दिया कि यही कारण है कि पाकिस्तान क्रिकेट ICU में है।

Follow : Google News Icon  
Shahid Afridi
Shahid Afridi | Image: Instagram

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) न्यूजीलैंड का दौरा करने के लिए तैयार है। वनडे और टी20 सीरीज के लिए PCB ने दो अलग-अलग कप्तान नियुक्त किया है। मोहम्मद रिजवान एकदिवसीय क्रिकेट में कप्तानी जारी रखेंगे, वहीं युवा सलमान आगा को T20I के लिए कप्तान बनाया गया है। वहीं टीम में लंबे समय से बाहर चल रहे ऑलराउंडर शादाब खान की वापसी हुई है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) शादाब खान की वापसी से खुश नहीं हैं। उन्होंने PCB को फटकार लगाते हुए यहां तक कह दिया कि यही कारण है कि पाकिस्तान क्रिकेट ICU में है।

चयनकर्ताओं पर भड़के शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी ने ऑलराउंडर शादाब खान की राष्ट्रीय टी20 टीम में वापसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि गलत फैसलों की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट आईसीयू में है।

पिछले टी20 विश्व कप के बाद से बाहर चल रहे शादाब को वापस बुलाया गया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली श्रृंखला के लिए सलमान अली आगा की अगुआई वाली टीम का उप कप्तान भी नियुक्त किया गया है।

Advertisement

मीडिया से बातचीत के दौरान शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘‘किस आधार पर उसे वापस बुलाया गया है। घरेलू क्रिकेट में उसका प्रदर्शन क्या रहा है या फिर ऐसा क्या है कि उसे फिर से टीम में चुना गया है।’’

पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि जब तक फैसले योग्यता के आधार पर नहीं लिए जाते, तब तक पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ नहीं बदलेगा।

Advertisement

अफरीदी ने आगे कहा, ‘‘हम हमेशा तैयारियों की बात करते हैं और जब कोई प्रतियोगिता आती है और हम असफल हो जाते हैं तो हम इसका इलाज करने की बात करते हैं। सच्चाई यह है कि गलत फैसलों की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट आईसीयू में है।’’

उन्होंने कहा कि जब भी कोई नया अध्यक्ष कार्यभार संभालता है तो वह आकर सब कुछ बदल देता है। पूर्व कप्तान अफरीदी ने सवाल किया, ‘‘बोर्ड के निर्णयों और नीतियों में कोई निरंतरता या एकरूपता नहीं है। हम कप्तान, कोच या कुछ खिलाड़ी बदलते रहते हैं लेकिन बोर्ड अधिकारियों की जवाबदेही क्या है।’’

उन्होंने कहा कि कोच को अपनी नौकरी बचाने के लिए खिलाड़ियों पर दोष लगाते देखना दुखद है और प्रबंधन को अपनी जगह बचाने के लिए खिलाड़ियों और कोच पर दोष लगाते देखना दुखद है।

अफरीदी ने कहा, ‘‘जब कप्तान और कोच के सिर पर लगातार तलवार लटकी रहती है तो हमारा क्रिकेट कैसे आगे बढ़ सकता है।’’ उन्होंने यह भी महसूस किया कि पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी एक सकारात्मक व्यक्ति हैं लेकिन सच्चाई यह है कि उन्हें क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम

टी20 टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान, अब्बास अफरीदी, अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, इरफान खान, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम और उस्मान खान

वनडे टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, इरफान खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, सुफियान मुकीम और तैयब ताहिर

इसे भी पढ़ें: अरे ये क्या? बीच मैदान विराट कोहली ने उड़ाया KL Rahul का मजाक, खुद भी शर्म से लाल हो गए राहुल, VIDEO वायरल

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 11 March 2025 at 21:30 IST