अपडेटेड 11 March 2025 at 21:01 IST

अरे ये क्या? बीच मैदान विराट कोहली ने उड़ाया KL Rahul का मजाक, खुद भी शर्म से लाल हो गए राहुल, VIDEO वायरल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद केएल राहुल जश्न में इतना खो गए कि वो अपना पैड्स उतरना ही भूल गए। जिसपर कोहली ने उनका जमकर मजाक उड़ाया।

Follow : Google News Icon  
virat kohli make fun of kl Rahul in champions trophy post match ceremony
कोहली ने उड़ाया केएल राहुल का मजाक | Image: Instagram

Virat kohli make fun of KL Rahul: 9 मार्च को टीम इंडिया ने 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती तो इसकी खुशी रोहित शर्मा एंड कंपनी के चेहरे पर साफ दिख रही थी। रोहित-कोहली जहां एक ओर मैदान पर डांडिया खेलने लगे तो वहीं व्हाइट ब्लेजर सेरेमनी के दौरान केएल राहुल ने कुछ ऐसा कर दिया जिसको देख विराट अपनी हंसी नहीं रोक पाए और सबके सामने राहुल का मजाक उड़ाने लगे।

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 10 महीने के अंदर दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीत दुनिया के सामने एक बार फिर से तिरंगा फहरा दिया। पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया।

क्या है पूरा मामला?

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम का हर खिलाड़ी काफी खुश नजर आया। हर प्लेयर ने अपने अपने अंदाज में इस खुशी के पल को सेलिब्रेट किया। जिस वक्त रविंद्र जडेजा ने चौका मारकर भारत को जीत दिलाई उस वक्त नॉन स्ट्राइकर एंड पर उनके साथ केएल राहुल मौजूद थे। जडेजा ने जैसे ही चौका लगाया पूरी टीम ड्रेसिंग रूम से मैदान पर आ गई और सेलिब्रेट करने लगी।

कोहली ने उड़ाया केएल राहुल का मजाक

मैच के बाद जब भारतीय खिलाड़ियों को मेडल और व्हाइट ब्लेजर पहनाए जा रहे थे तो इस दौरान केएल राहुल को स्टेज पर पैड पहने देखा गय, क्योंकि राहुल अंत तक बैटिंग कर रहे ये और शायद वो जीत के जश्न में इतना डूब गए कि अपने पैड्स उतरना ही भूल गए। फिर क्या था जब वो व्हाइट ब्लेजर सेरेमनी में भी पैड्स पहने दिखे तो विराट कोहली ने उनका जमकर मजाक उड़ाया।

Advertisement

केएल राहुल का चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन

केएल राहुल ने जब गौर किया कि उन्होंने अभी तक पैड्स पहने हुए है तो वो भी शर्मा गए और तुरंत पैड्स को उतर दिया। इस दौरान कोहली का राहुल को चिढ़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे है। आपको बता दे केएल राहुल ने पूरे चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भले ही कोई शतक या अर्द्धशतक न जड़ा हो पर उन्होंने इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए जो दमदार पारियां खेली हैं, उन्हें न तो कभी भारत भूल सकता है न ही भारतीय फैंस। केएल राहुल ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांच मैचों में कुल 140 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: रमजान में मोहम्मद शमी का एक और VIDEO वायरल, शैंपेन की बोतल खुलते ही ऐसा क्या किया? फैंस हुए हैरान

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 11 March 2025 at 21:01 IST