अपडेटेड 11 March 2025 at 20:38 IST

रमजान में मोहम्मद शमी का एक और VIDEO वायरल, शैंपेन की बोतल खुलते ही ऐसा क्या किया? फैंस हुए हैरान

रमजान के वक्त मोहम्मद शमी को मैदान में एनर्जी ड्रिंक पीते देखा गया था। इस तस्वीर पर लोगों का अलग-अलग रिएक्शन आया था। अब शमी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Mohammed Shami steps aside as team india celebrates champions trophy with champagne video viral
Mohammed Shami steps aside as team india celebrates champions trophy with champagne video viral | Image: ICC/X/AP

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेले गए सेमीफाइनल में शमी की एक तस्वीर खूब वायरल हुई जिसमें वो बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते समय एनर्जी ड्रिंक पी रहे थे। मोहम्मद शमी मुस्लिम समुदाय से आते हैं और वक्त रमजान का महीना चल रहा है।

रमजान के वक्त मोहम्मद शमी को मैदान में एनर्जी ड्रिंक पीते देख जहां एक तरफ फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते नहीं थके, वहीं कुछ कट्टरपंथी मौलाना ऐसे भी थे जिन्होंने शमी को रोजा नहीं रखने के लिए अपराधी और गुनहगार तक बता दिया। हालांकि, ज्यादातर लोगों ने स्टार तेज गेंदबाज का साथ देते हुए कहा कि उन्होंने धर्म से ऊपर अपने देश को रखा है। अब शमी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर कट्टरपंथियों को मिर्ची लगनी तय है।

शैंपेन की बोतल खुलते ही दूर हो गए शमी

जो लोग मोहम्मद शमी के रोजा ना रखने पर बवाल और उन्हें खुदा का दुश्मन बता रहे थे, उन्हें ये वीडियो जरूर देखनी चाहिए। शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में एनर्जी ड्रिंक इसलिए पी क्योंकि दुबई की गर्मी में ताकत से गेंदबाजी करने के लिए ऐसा करना जरूरी था। अब शमी का और वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हुए फाइनल के बाद का है।

जैसे ही टीम इंडिया को स्टेज पर चैंपियंस ट्रॉफी थमाई गई, सभी खिलाड़ी जश्न में डूब गए। इस बीच ऐसा भी लम्हा आया जब स्टेज पर शैंपेन की बोतल खोली गई। विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या समेत कई खिलाड़ी एक दूसरे पर शैंपेन फेंकने लगे। पूरी टीम जश्न में डूबी थी, लेकिन तभी मोहम्मद शमी को स्टेज से दूर जाते हुए देखा गया।

Advertisement

शमी ने फिर जीता फैंस का दिल

जब देश को जरूरत थी तब मोहम्मद शामी ने रमजान में भी एनर्जी ड्रिंक पीकर बता दिया कि उनके लिए भारत सबसे जरूरी है, लेकिन जश्न के वक्त शैंपेन की बोतल खुलते ही वो स्टेज से दूर चले गए और ये भी बता दिया कि वो अपने धर्म की कितनी इज्जत करते हैं। रमजान के वक्त शैंपेन से दूरी बनाकर शमी ने फैंस का दिल भी जीता और साथ ही धर्म के नाम पर उनपर दाग लगाने वाले मौलानाओं को करारा जवाब दिया।

चैंपियंस ट्रॉफी में शमी का प्रदर्शन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी भारत के मुख्य तेज गेंदबाज थे। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को निराश नहीं किया और बेहतरीन गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 3 अहम विकेट चटकाए। टूर्नामेंट में शमी ने 5 मैचों में 25.89 की औसत से 9 विकेट अपने नाम किए। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: ऐसा देश है मेरा... चैंपियंस ट्रॉफी पर दाग बर्दाश्त नहीं कर सके हार्दिक पांड्या, यूं किया साफ, तस्वीर ने जीता दिल

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 11 March 2025 at 20:01 IST