अपडेटेड 2 November 2024 at 22:31 IST

शादी के 14 साल बाद तलाक, सानिया मिर्जा और शोएब मलिक दुबई में फिर मिले? साथ में बेटा भी, VIDEO

भारत की पूर्व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के अनुभवी क्रिकेटर शोएब मलिक के तलाक के बाद एक ही शहर में एक साथ रहने की जानकारी सामने आई है।

Follow : Google News Icon  
sania mirza and shoaib malik meet again in dubai after divorce son was also seen
तलाक के बाद पहली बार एक साथ दिखे सानिया-शोएब? | Image: INSTAGRAM

Sania Mirza and Shoaib Malik Met in Dubai ? भारत की पूर्व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुईं हैं, जिसकी वजह उनका तलाक है। दरअसल सानिया (Sania) ने कुछ महीने पहले पाकिस्तान ( Pakistan ) के जाने-माने क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) से तलाक ले लिया था। 

शोएब मलिक (Shoaib Malik) से तलाक लेने के बाद सानिया (Sania) अपने बेटे इजहान के साथ भारत (India) में रह रही हैं। सानिया (Sania) ने पूरी तरह मूव ऑन कर लिया है। वहीं अय्याश शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने भी तीसरी शादी कर ली है। जाहिर तौर पर आपको झटका लगा होगा कि तीसरी शादी, लेकिन ये तो कुछ नहीं शोएब को लेकर तो ये तक कहा जाता है कि सानिया (Sania) के साथ रहते हुए उसने सना जावेद (Sana Javed) के साथ रिश्ता बनाया। 

शोएब (Shoaib) की इन्हीं ओछी हरकतों और अय्याशियों की वजह से सानिया (Sania) ने उन्हें छोड़ दिया। कपल ने इस साल जनवरी में तलाक का ऐलान किया था। दोनों ने शादी के 14 साल बाद आपसी सहमत से अलग होने का फैसला किया था। तलाक के बाद से दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए, लेकिन अब दोनों के दुबई (Dubai) में मिलने की जानकारी आई है। इस दावे में कितनी सच्चाई है और पूरी मामला क्या है? आइए बताते हैं। 

दुबई में मनाया बेटे इजहान का जन्मदिन

Advertisement

दरअसल सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने दुबई (Dubai) में बेटे इजहान का जन्मदिन मनाया है। सानिया (Sania) और शोएब (Shoaib), दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बेटे के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, लेकिन दोनों एक-साथ नजर नहीं आ रहे हैं। 

सानिया (Sania) ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वो और उनका बेटा ही नजर आ रहे हैं। वहीं शोएब (Shoaib) ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें सिर्फ उनका बेटा इजहान (Izhan) और वही दिखाई पड़ रहे हैं। यानि सानिया (Sania) और शोएब मलिक (Malik) तलाक के बाद पहली बार एक ही शहर में तो रहे, लेकिन एकदूसरे के सामने आए हैं। बता दें कि सानिया (Sania) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) का बेटा इजहान 6 साल का हो गया है। 

Advertisement

दोनों अलग-अलग केक लेकर आए

यहां गौर करने वाली बात ये है कि सानिया (Sania) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) अपने बेटे के लिए अलग-अलग केक लेकर आए। सानिया (Sania) अपने बेटे के लिए फुटबॉल थीम पर बना बर्थडे केक लेकर आईं, जिस पर 7 नंबर की जर्सी पहने क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Ronaldo) के साथ इजहान (Izhan) को बनाया गया था। सानिया (Sania) ने खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए लिखा- 

मेरा प्यारा बेटा, मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि तुम 6 साल के हो गए हो। तुम मेरी मुस्कुराहट की वजह हो। जन्मदिन मुबारक हो लड्डू।

वहीं शोएब मलिक (Shoaib Malik) अपने बेटे के लिए जो केक लेकर आए उस पर स्पोर्ट्स कार बनी हुई थी। ब्लैक और येलो रंग के कॉम्बिनेशन का ये केक काफी बड़ा था। शोएब (Shoaib) ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- 

जन्मदिन मुबारक हो चैंपियन। आपके आने वाले साल हंसी और प्यार से भरे रहें, इज्जू बाबा हमेशा आपके पीछे खड़े हैं और आप बड़े होकर हम सभी को गौरवान्वित करें।

ये तो पक्की बात है कि सानिया (Sania) और शोएब (Shoaib) ने दुबई (Dubai) में बेटे इजहान का जन्मदिन मनाया है, लेकिन दोनों एक ही वक्त पर साथ थे या नहीं, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। सानिया मिर्जा (Sania Mirza) शोएब (Shoaib) से तलाक लेने के बाद टेनिस से भी संन्यास ले चुकी हैं और अब कमेंटेटर के तौर पर अपना करियर आगे बढ़ा रही हैं। वहीं शोएब (Shoaib) भी हालिया समय में कमेंट्री करते दिखाई दिए हैं, लेकिन शोएब (Shoaib) ने अभी संन्यास नहीं लिया है। वो अब भी पाकिस्तान (Pakistan) के लिए क्रिकेट खेलना चाहते हैं। 

ये भी पढ़ें- IND v NZ: अश्विन ने भारतीय बल्लेबाजों पर थोपी सारी जिम्मेदारी, बोले- आसान नहीं होगा…

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 2 November 2024 at 22:31 IST