अपडेटेड 6 August 2024 at 16:47 IST
हरियाणा की छोरी विनेश फोगाट की सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री, यूक्रेन की रेसलर को किया चित्त
Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल (Semifinal) में अपनी जगह पक्की कर ली है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विनेश ने यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराकर ये जीत दर्ज की।
पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। पहले उम्होंने प्री क्वार्टर फाइनल मैच में जापान की ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी को हराया। इसके बाद से उन्होंने क्वार्टर फआइनल मुकाबले में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7-5 से हराया। अब उनका सेमीफाइनल मुकाबला गुजमान लोपेज से आज रात 10.15 बजे होगा।
गोल्ड से बस एक कदम दूर विनेश
विनेश की ये जीत इसलिए बहुत बड़ी है क्योंकि उन्होंने जापान की ओलंपिक चैंपियन और नंबर 1 खिलाड़ी को हराया है। इतना ही नहीं युई सुसाकी आज तक अपने करियर में कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं हारी हैं। इसके बाद विनेश ने यूक्रेन की ओकसाना लिवाच के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला 7-5 से जीता और सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब वो मेडल से बस एक जीत दूर हैं।
सेमीफाइनल में किससे भिड़ेंगी विनेश फोगाट?
विनेश का क्वार्टर फाइनल मुकाबला यूक्रेन की ओकसाना लिवाच से हुआ। उन्होंने शुरुआत में ही अपने दांव से 2-0 की बढ़त ले ली। कुछ फिर 3 मिनट का पहला हिस्सा पूरा होने के बाद विनेश ने 4-0 की बढ़त हासिल की। इसके बाद यूक्रेन की बॉक्सर के खिलाफ उन्होंने लगातार दबाव बनाए रखा और मुकाबला 7-5 से जीतकर दमदार अंदाज में सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में विनेश फोगाट का मुकाबला क्यूबा की गुजमान लोपेज से होगा। लोपेज ने अपने क्वार्टर फाइनल में लिथुआनिया की रेसलर को टेक्निकल सुपीरियॉरिटी (10-0) से हरा दिया।
Advertisement
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 6 August 2024 at 16:31 IST